एक्सप्लोरर
अपने खेतों में लगी Strawberry तोड़कर खाते दिखे महेंद्र सिंह धोनी, कहा - 'यहां रोज़ आया तो मार्केट के लिए नहीं बचेगी एक भी'!
यूं तो धोनी के खेतों में कई तरह की सब्ज़ियां होती हैं लेकिन इस वक्त वो स्ट्रॉबेरी का मजा लेते नज़र आ रहे हैं. उन्होंने इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो स्ट्रॉबेरी का लुत्फ उठा रहे हैं.

source - instagram
महेंद्र सिंह धोनी(mahendra singh dhoni) इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. और अब वो अपना खाली वक्त ऑर्गेनिक फार्मिंग में गुज़ार रहे हैं. एक बड़ी कृषि योग्य भूमि पर खेती की जाती है और फिर वो सब्ज़ियां बाज़ार में बेची जाती हैं. वहीं उन्हीं के फार्म से अब एक वीडियो महेंद्र सिंह धोनी(mahendra singh dhoni) ने शेयर किया है जिसमें वो अपने खेतों की स्ट्रॉबेरी खाते नज़र आ रहे हैं. लेकिन इस वीडियो से ज्यादा मजेदार है पोस्ट पर उनका कैप्शन. धोनी के खेतों में लगी लाल- लाल स्ट्रॉबेरी यूं तो धोनी के खेतों में कई तरह की सब्ज़ियां होती हैं लेकिन इस वक्त वो स्ट्रॉबेरी का मजा लेते नज़र आ रहे हैं. उन्होंने इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो स्ट्रॉबेरी का लुत्फ उठा रहे हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने लिखा कि अगर मैं यहां रोज़ आता रहा तो मार्केट में बेचने के लिए एक भी स्ट्रॉबेरी नहीं बचेगी.
सब्ज़ियां ही नहीं दूध भी बेचते हैं धोनी जी हां...महेंद्र सिंह धोनी केवल सब्ज़ियां ही नहीं बल्कि दूध भी बेचने लगे हैं. वो गाय का दूध रांची में बेच रहे हैं. उनका फार्म हाउस 43 एकड़ में फैला है जिसमें पत्ता गोभी, टमाटर, मटर जैसी सब्जियां उगाई जाती हैं और फिर बाज़ारों में ले जाकर उन्हें बेचा जाता है. लोग धोनी के फार्म से आई सब्जियों को काफी पसंद भी कर रहे हैं. रांची की मंडी से कुछ दूरी पर ये सब्ज़ियां बेची जा रही हैं. और लोग बड़े चाव से इन्हें खरीद रहे हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एमएस धोनी की सब्ज़ियों को दुबई भी भेजने की तैयारी चल रही है. जहां पर उन्हें धोनी के नाम पर बेचा जाएगा. हाल ही में ये ख़बर सामने आई है. क्रिकेट से ले चुके हैं रिटायरमेंट धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. और अब केवल आईपीएल ही खेलते हैं. इसके अलावा खाली समय में अब उन्होंने ऑर्गेनिक फार्निग का काम शुरु कर दिया है. ये भी पढ़ें ः Giorgia Andriani ने मारी छींक और पल में पहुंच गईं Beach, वीडियो में देखें कैसे हुआ ये कमाल!View this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL




























