Prasoon Joshi Mother Passes Away: गीतकार प्रसून जोशी की मां का निधन, परिवार में शोक की लहर
प्रसून जोशी के परिवार ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी. एक पोस्ट के जरिए बताया गया - हमारी प्यारी मां सुषमा जोशी इस दुनिया में नहीं रहीं.

Prasoon Joshi Mother: गीतकार प्रसून जोशी ने अपने गीतों से हर बार लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. लेकिन आज उनका दिल दुख से भरा है. प्रसून जोशी की मां का निधन हो गया है. जिसके बाद उनके परिवार में शोक की लहर है.
प्रसून जोशी के परिवार ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी. एक पोस्ट के जरिए बताया गया - हमारी प्यारी मां सुषमा जोशी इस दुनिया में नहीं रहीं. उनका निधन 24 अप्रैल की सुबह हो गया. उनकी रौशनी हमेशा हमें राह दिखाती रहेगी.'
गुरुग्राम में हुआ अंतिम संस्कार
प्रसून जोशी की मां का अंतिम संस्कार हरियाणा के गुरुग्राम में 24 अप्रैल की दोपहर को किया गया. प्रसून जोशी की मां सुषमा जोशी लेक्चरर थीं जो राजनीति विज्ञान पढ़ाती थीं. इसके अलावा वो ऑल इंडिया रेडियो में भी काम कर चुकी हैं. प्रसून जोशी को गीत लिखने की प्रेरणा उनकी मां से ही मिली. वो खुद शास्त्रीय गायक थीं. लिहाजा उनके जाने से पूरा बॉलीवुड गमगीन है.
कौन हैं प्रसून जोशी
वहीं प्रसून जोशी किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अपने गीतों से उन्होंने इंडस्ट्री में तो पहचान बनाई ही साथ ही गीतों के दीवाने उन्हें अपने दिल में बसाते थे. प्रसून जोशी ने इंडस्ट्री में कई गीत लिखे. भाग मिल्खा भाग, फना, रंग दे बसंती, ब्लैक, दिल्ली 6 जैसी फिल्मों के गाने प्रसून जोशी ने ही लिखे. और हर गाना एक से बढ़कर एक था. इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों के लिए डायलॉग भी लिखे हैं.
View this post on Instagram
प्रसून जोशी को फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है वो भी तीन तीन बार. 2007, 2008 और 2014 में उन्हें बेस्ट लिरिसिस्ट का अवॉर्ड मिला. वहीं 2007 में तारें जमीं पर और 2013 में चटगांव के लिए वो नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः Vivek Oberoi Love Life: लव लाइफ पर खुलकर बोले शादीशुदा विवेक ओबरॉय, ऐश्वर्या राय संग रिश्ते की आज भी होती है चर्चा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























