एक्सप्लोरर
Krushna Abhishek ने Hema Malini के सामने लिए Archana Puran Singh के मजे, बोले-ये बच्चों को डराकर उनकी चीज़ें खाती हैं
कृष्णा अभिषेक हेमा और ईशा से कहते हैं ‘मैने आपकी नई पिक्चर का प्रोमो देखा मुझे बहुत अच्छा लगा’. जिस पर होस्ट कपिल कहते हैं, ‘इनकी पिक्चर नहीं आ रही है, बुक आ रही है’.

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक(Krushna Abhishek) की कॉमेडी देख ना सिर्फ ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में आए गेस्ट बल्कि दर्शक भी हंस-हंस कर लोट पोट हो जाते हैं. ऐसे ही कुछ हुआ जब शो में बतौर गेस्ट हेमा मालिनी(Hema Malini) और उनकी बेटी ईशा देओल (Esha Deol)पहुंचीं थीं. शो के होस्ट कपिल शर्मा ने ईशा के दोनों बच्चों राध्या और मिराया के नामों की तारीफ कॉमिक अंदाज में की और बताया कि कैसे पहले के समय में गांव की महिलाओं को कई-कई बच्चे होते थे और उनके पास तो नाम तक सोचने का समय नहीं होता था. कपिल ने मजाकिया अंदाज़ में कुछ नाम भी बताए जैसे सतपाल, रामपाल, गोपाल और फिर जब कुछ समझ नहीं आता तो मां खुद बाप को बच्चा देते हुए कहतीं कि अब ‘तू ही पाल’, कॉमेडी के इस पंच को सुन वहां मौजूद हर शख्स हंसने लगता है. इसके बाद आते हैं कृष्णा अभिषेक जो ड्रीम गर्ल बने हैं, आते ही कृष्णा हेमा और ईशा से कहते हैं ‘मैने आपकी नई पिक्चर का प्रोमो देखा मुझे बहुत अच्छा लगा’. जिस पर होस्ट कपिल कहते हैं, ‘इनकी पिक्चर नहीं आ रही है, बुक आ रही है’.
जिस पर अभिषेक फिर कहते हैं, ‘मैने आपकी बुक का प्रोमो देखा मुझे बहुत अच्छा लगा’. जिस पर कपिल उन्हें फिर मजाकिया अंदाज़ में टोकते हैं कि बुक का प्रोमो कहां होता है, बुक का ट्रेलर होता है कहीं ?’. जिसपर कृष्णा बेहद फनी अंदाज़ में कहते हैं, ‘तो मैने ऐसा क्या देखा जो मुझे अच्छा लगा??’ जिसे सुन सबकी हंसी छूट जाती है. कृष्णा यहीं नहीं रुकते बल्कि शो की जज अर्चना पूरण सिंह के भी मजे लेते हुए कहते हैं कि यह बच्चों को डरा कर, उनके हाथ से गिरी चीज़ें उठा कर खाती हैं.
जिस पर अभिषेक फिर कहते हैं, ‘मैने आपकी बुक का प्रोमो देखा मुझे बहुत अच्छा लगा’. जिस पर कपिल उन्हें फिर मजाकिया अंदाज़ में टोकते हैं कि बुक का प्रोमो कहां होता है, बुक का ट्रेलर होता है कहीं ?’. जिसपर कृष्णा बेहद फनी अंदाज़ में कहते हैं, ‘तो मैने ऐसा क्या देखा जो मुझे अच्छा लगा??’ जिसे सुन सबकी हंसी छूट जाती है. कृष्णा यहीं नहीं रुकते बल्कि शो की जज अर्चना पूरण सिंह के भी मजे लेते हुए कहते हैं कि यह बच्चों को डरा कर, उनके हाथ से गिरी चीज़ें उठा कर खाती हैं. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL


























