वेब शो 'अजीब दास्तान' इस तारीख को होगा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज, करण जौहर ने किया एलान
करण जौहर के धर्मा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, 'अजीब दास्तान' में फातिमा सना शेख, जयदीप अहलावत, नुसरत भरत, अभिषेक बनर्जी, इनायत वर्मा, कोंकणा सेन शर्मा, अदिति राव हैदरी, शेफाली शाह, मानव कौल और तोता रॉय चौधरी शामिल हैं.

Ajeeb Dastan release Date: एंथोलॉजी 'अजीब दास्तान', शशांक खेतान, राज मेहता, नीरज घेवान और कायोज ईरान द्वारा निर्देशित चार कहानियों का एक शो है. यह 16 अप्रैल को रिलीज होनी वाला है. करण जौहर के धर्मा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, 'अजीब दास्तान' में फातिमा सना शेख, जयदीप अहलावत, नुसरत भरत, अभिषेक बनर्जी, इनायत वर्मा, कोंकणा सेन शर्मा, अदिति राव हैदरी, शेफाली शाह, मानव कौल और तोता रॉय चौधरी शामिल हैं.
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर कर लिखा, "अजीब दास्तां एक सहयोगी प्रयास है, जिसमें चार अलग अलग टैलेटेंड व्यक्ति, 4 अलग- अलग कहानियों को बुनाने के लिए वास्तविकता की में तुलना में थोड़ा अजीब है."
View this post on Instagram
उन्होंने आगे लिखा, "मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि हर एक अपने कैनवास को सिनेमा और कहानी कहने की अपनी छाया के साथ कैसे दर्शाता है! कुछ कहानियां आपको कही ले जाती हैं, लेकिन ये 4 कहानियां ऐसी जगह ले जाएगी, जो आपने कभी नहीं सोचा था. 'अजीब दास्तान' का प्रीमियर 16 अप्रैल को केवल नेटफ्लिक्स पर होगा."
फिल्म 4 कहानियों के किरदारों की बेहतरीन झलक के साथ पेश किया गया है. किरदारों के एक्शन और एक्सप्रेशन लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे.
ये भी पढ़ें: In Pics: दूसरी प्रेग्नेंसी के बाद करीना को नहीं है वेट लूज की जल्दी, देर रात दोस्तों संग जेब्रा प्रिंट आउटफिट्स में बेबो ने किया हैंगहाउट
In Pics: बेइंतेहा खूबसूरत हैं सनी देओल की पत्नी पूजा देओल, लंदन में की है पढ़ाई और अब लाइमलाइट से दूर संभालती हैं ये जिम्मेदारी, देखिए 10 तस्वीरें
Source: IOCL

























