कंगना रनौत ने अंजलि अरोड़ से पूछा 'बताओ मैं तुम्हें क्यों फॉलो करूं'?, एक्ट्रेस ने ऐसे दिया जवाब
कंगना रनौत के शो लॉकअप (Lock Upp)को शुरू हुए एक हफ्ता हो चुका है और आज शो का पहला जजमेंट था. इस मौके पर कंगना ने कंटेस्टेंट्स से कुछ सवाल किए जिनका जवाब कंटेस्टेंट्स ने अलग-अलग तरह से दिया.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो लॉकअप (Lock Upp)को शुरू हुए एक हफ्ता हो चुका है और आज शो का पहला जजमेंट था. इस मौके पर कंगना ने कंटेस्टेंट्स से कुछ सवाल किए जिनका जवाब कंटेस्टेंट्स ने अलग-अलग तरह से दिया. इसी बीच 'क्वीन' ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंज़र अंजलि अरोड़ा के फॉलोअर्स को लेकर उनसे फिर से सवाल पूछ लिया. कंगना पहले भी अंजलि से ये सवाल कर चुकी हैं कि वो ऐसा करती हैं कि 10 मिलियन यानी 10 करोड़ लोग उन्हें फॉलो करते हैं. इस पर अंजलि ने जवाब दिया था कि बाकी लोगों में कुछ करने का वो कॉन्फीडेंस नहीं है जो उनमें है इसलिए शायद लोग उन्हें इतना प्यार देते हैं.
अब शो के पहले वीकेंड पर कंगना फिर से अंजलि ये सवाल कर किया, जिसका जवाब में अंजलि ने मज़ेदार तरीके से दिया.कंगना ने पूछा, 'अंजलि मैं समझ नहीं पा रही हूं कि सोशल मीडिया पर आपके 1 करोड़ फॉलोअर्स क्यों हैं, मुझे जस्टिफाई करो कि मैं आपको फॉलो क्यों करूं? कंगना के इस सवाल पर अंजलि शर्मा जाती हैं और फिर अपने अंदाज़ में जवाब देती हैं. अंजलि के लिए कृति सेनन का सॉन्ग 'परम सुंदरी' प्ले किया जाता है और अंजलि उसपर धमाकेदार डांस करती हैं जिसके बाद सब उनके लिए तालियां बजाने लगते हैं. हालांकि अंजलि आगे लिए सलेक्ट हुई हैं या नहीं ये प्रोमो में नहीं दिखाया गया है. देखें प्रोमो.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि दिल्ली में जन्मीं अजंलि अरोड़ा टीवी की दुनिया में तो कोई जानामाना नाम नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स के मामले में वो बड़े-बड़े स्टार्स को मात देती हैं.अजंलि को इंस्टा पर 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं जो कि शो की होस्ट कंगना रनौत से भी ज्यादा हैं. कंगना को इंस्टा पर 7.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. अजंलि को इंट्रोड्यूज़ करते हुए ख़ुद कंगना ने भी इस बात का जिक्र किया था. अजंलि कुछ हरियाणवी और पंजाबी में सॉन्ग्स में भी नज़र आ चुकी हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस की एक से बढ़कर एक रील सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है जिनमें वो फैंस को एंटरटेन करती हैं. अजंलि के इंस्टग्राम से पता चलता है कि वो फिटनेस फ्रीक भी हैं. अजंलि अक्सर वर्कआउट करते हुए अपनी फोटोज़ और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
View this post on Instagram
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























