काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा का ग्लैमरस लुक देख फैंस के उड़ गए होश, ब्लैक ड्रेस में लगी बला की खूबसूरत
न्यासा देवगन की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. इस बार उनकी एक पार्टी की तस्वीर वायरल हो रही है.

काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा सोशल मीडिया पर हमेशा छाई रहती हैं. न्यासा ने अभी तक बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है मगर उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है. न्यासा की तस्वीरें उनके फैन क्लब आए दिन शेयर करते रहते हैं. न्यासा ने हाल ही में अपना 19वां जन्मदिन मनाया है. इस बार फिर न्यासा के फैन क्लब ने उनकी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें न्यासा ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं. न्यासा का ये फोटो किसी पार्टी का लग रहा है.
फोटो में न्यासा ब्लैक क्रॉप टॉप और ब्लैक पैंट में नजर आ रही हैं. उन्होंने हाथ में एक गिलास पकड़ा हुआ है. न्यासा के साथ इस तस्वीर में उनकी एक दोस्त नजर आ रही हैं. न्यासा और उनकी दोस्त ने ट्वनिंग की हुई है. दोनों कैमरा के लिए पोज करते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
फैंस हुए दीवाने
न्यासा की इस तस्वीर से फैंस की नजर नहीं हट रही है. वह ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- बिल्कुल अपनी मां की तरह. वहीं दूसरे फैन ने लिखा- बहुत खूबसूरत सुपर क्यूट लड़की. वहीं एक और फैन ने लिखा- न्यासा तुम हमेशा खूबसूरत लगती हो.
न्यासा इस समय स्विटजरलैंड में पढ़ाई कर रही हैं. न्यासा के बर्थडे पर काजोल और अजय दोनों ने बेटी के लिए स्पेशल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था. काजोल ने न्यासा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- हैप्पी बर्थडे बेबी. तुम्हारी स्माइल हमेशा दुनिया में जगमगाती रहे जैसे मेरी करती है.
अजय देवगन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में न्यासा के बॉलीवुड डेब्यू पर बात की थी. फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में अजय ने कहा था - मुझे नहीं पता वो इस लाइन में आता चाहती है या नहीं. इस पल उनसे इंटरेस्ट नहीं दिखाया है. बच्चों के साथ कुछ भी बदल सकता है. वह विदेश में है. वह इस समय पढ़ाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: कियारा आडवाणी के 'जर्सी' की तारीफ करने के बाद जागा शाहिद कपूर के अंदर का 'कबीर सिंह', इस अंदाज में कहा शुक्रिया
गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद के जबरा फैन बने ऋतिक रोशन, इंस्टाग्राम पर बांधे लेडीलव की तारीफों के पुल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























