Attack Teaser Out: Vicky Kaushal की 'उरी' और Sidharth Malhotra की 'शेरशाह' के बाद John Abraham का जबरदस्त 'अटैक', यहां देखें टीजर वीडियो
John Abraham New Movie: जॉन अब्राहम (John Abraham) की नई फिल्म अटैक का टीजर रिलीज हो गया है. जॉन अब्राहम ने इंस्टाग्राम पर टीजर वीडियो शेयर की है.

John Abraham Attack Movie: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की 'उरी' और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की 'शेरशाह' के बाद जॉन अब्राहम (John Abraham) नई फिल्म 'अटैक' में धमाल मचाने के लिए आ रही है. अटैक फिल्म का टीजर जॉन अब्राहम (John Abraham) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अटैक के टीजर की शुरुआत ही इतनी धमाकेदार है कि देखने वाले के रौंगटे खड़े हो जाएं.
जॉन अब्राहम की नई फिल्म में सबसे पहला सीन में ही बॉम्ब ब्लास्ट दिखाया गया है. जिसमें जॉन अब्राहम हैरान-परेशान हो गए हैं. अटैक के टीजर वीडियो में जैकलीन फर्नांडिस एयर होस्टेस की ड्रेस में दौड़ती-भागती दिख रही हैं. टीजर वीडियो में जॉन और जैकलीन के रोमांटिक सीन भी हैं. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जैकलीन और जॉन एक कपल के रूप में फिल्म में दिखाई देंगे.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: GoodBye 2021: बॉलीवुड कपल्स जिन्होंने अपने रिलेशनशिप को 2021 में किया जगजाहिर, जानें किनका नाम लिस्ट में है शामिल
जॉन अब्राहम के जबरदस्त एक्शन सीन देखने लायक हैं. गन्स, फाइट, बॉम्ब्स का भरपूर इस्तेमाल फिल्म में देखने को मिलने वाला है. जॉन अब्राहम धमाकेदार स्टंट करते हुए भी दिखने वाले हैं. देश की सुरक्षा में हर वक्त तैनात एक सॉल्जर की कहानी को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर एक्टर लेकर आ रहे हैं. टीजर देखने के पता लगता है कि एक्शन के साथ-साथ रोमांस का फिल्म में तड़का लगाया गया है.
अटैक फिल्म 28 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. 'अटैक' को लक्ष्य राज आनंद ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म को जॉन अब्राहम, जयंतीलाल गढ़ा और अजय कपूर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. जॉन अब्राहम के साथ जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह मुख्य किरदार निभाती दिखाई देंगी.
ये भी पढ़ें: मॉडर्न और विंटेज स्टाइल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है Rajinikanth का घर, जानिए कितने करोड़ है कीमत!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






























