आखिरकार Chitrangda Singh ने बताई वजह, खुद को क्यों रखा है वेब सीरीज से दूर
Chitrangda Singh: अपने ग्लैमरस अंदाज से सोशल मीडिया पर लगातार छाए रहने वालीं खूबसूरत एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह अभी तक किसी वेब सीरीज में नजर नहीं आई हैं. इसके पीछे की वजह उन्होंने खुद बताई है.

Chitrangda Singh Opinion On Web Show: ऐसे समय में जब हर एज और ग्रुप के एक्टर्स वेब शो की दुनिया में कदम रख रहे हैं, चित्रांगदा सिंह (Chitrangda Singh) ने खुद को इससे दूर रखा है. वैसे तो बॉब बिस्वास, बाजार, साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं चित्रांगदा हाल ही में एक वेब एंथोलॉजी में नजर आई थीं, मगर अभी तक वह पूरी तरह से विकसित किसी वेब शो का हिस्सा नहीं बनी हैं. इसको लेकर उन्होंने अपनी राय जाहिर की है.
चित्रांगदा का कहना है, ‘’किसी वेब सीरीज में एक्टिंग करने के बारे में सोचना भी अभी मुश्किल है. एक लंबे समय तक अपने पार्ट या कैरेक्टर को इंट्रेस्टिंग बनाए रखना और ऑडियंस का ध्यान अपनी तरफ खींच कर रखना चुनौतीपूर्ण है. वह तभी संभव है जब शो की राइटिंग कमाल की हो. इसलिए मैं बतौर एक्टर कोई भी सीरीज करने को लेकर ज्यादा सतर्क हूं, मगर मुझे लगता है कि इस साल के अंत तक जरूर कुछ करूंगी.’’
हालांकि चित्रांगदा इस बात से बेहद खुश हैं कि डिजिटल स्पेस ने एक्टर्स और कहानीकारों के लिए ढेर सारे अवसर खोल दिए हैं. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, चित्रांगदा का कहना है कि काम की गुणवत्ता बनाए रखना इस वक्त सबसे बड़ा चैलेंज है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में एक तरफ जहां एक्टर्स के बीच कॉम्पिटिशन है तो वहीं दूसरी तरफ उनके लिए बहुत सार अवसर भी हैं. चित्रांगदा के अनुसार, दोनों चीजों का अनुपात समान है. मगर सबसे ज्यादा जरूरी काम की क्वालिटी बनाए रखना है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि चित्रांगदा (Chitrangda Singh) भले ही इन दिनों स्क्रीन कम नजर आ रही हैं, मगर सोशल मीडिया पर लगातार अपडेट रहती हैं और फैंस को भी अपने बारे में अपडेट रखती हैं. 45-46 की उम्र में भी उनहोंने खुद को बहुत मेंटेन कर रखा है और उनके ग्लैमरस फोटोज फैंस को आए दिन दीवाना बनाए रहते हैं. लेटेस्ट फोटोज में भी वह बिंदास अंदाज में नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: Koffee With Karan 7: रणवीर सिंह ने की ऋतिक रोशन और कार्तिक आर्यन की मिमिक्री, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट-पोट
टॉप हेडलाइंस
