Propose Day पर फैन ने किया R. Madhavan को प्रपोज, Actor ने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब
बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार है जिनकी दुनिया दीवानी है.उन्ही में से एक आर माधवन.फिल्म रहना है तेरे दिल में मेडी के किरदार से फेमस हुए माधवन के आज लाखों फैन्स है. और 8 फरवरी को प्रपोज डे पर माधवन की एक फैन ने उन्हें सोशल मीडिया पर प्रपोज भी किया है....

वैलेंटाइन वीक चल रहा है और कल प्रपोज डे के मौके पर कई लोगों ने अपने पार्टनर्स से प्यार का इजहार किया. वहीं फिल्मी सितारों के लिए फैन्स की दीवानगी से तो हर कोई वाकिफ है. ऐसी ही एक डाई हार्ड फैन ने एक्टर आर. माधवन से प्रपोज डे के मौके पर अपने प्यार का इजहार किया है. एक महिला फैन की तरफ दिए गए प्रपोजल पर एक्टर ने भी काफी प्यारा सा जवाब दिया.
प्रपोज डे पर फैन ने किया माधवन को प्रपोज
दरअसल माधवन को ये प्रपोजल सोशल मीडिया पर मिला. उनकी एक फैन ने उन्हें प्रपोज किया और लिखा कि, "@ActorMadhavan दुनिया में 8 ग्रह, 204 देश, 7 समुद्र, 7707 द्वीप, 7.8 बिलियन लोग हैं, लेकिन मरते दम तक मुझे आप से प्यार रहेगा. प्लीज प्लीज मेरे प्रस्ताव को स्वीकार करें,आप मेरी जिंदगी का प्यार हो.मेरा ब्रह्मांड, मेरा सौर मंडल, मेरी आकाशगंगा, आप ही मेरे लिए सब हो.
माधवन ने दिया बड़ा ही खूबसूरत जवाबHaan .. haaan ... and Aur ek Haan. ????????????????????????❤️❤️❤️????god bless you... thank you for the love . https://t.co/H2FnJyhV82
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) February 8, 2021
वहीं माधवन ने भी अपने फैन के इस प्रपोजल का बड़ा ही सुंदर जवाब दिया और उन्हें धन्यवाद भी दिया. माधवन ने लिखा कि, हां..हां..और एक हां.भगवान आपको हमेशा खुश रखें. आपके प्यार के लिए शुक्रिया..माधवन के इस जवाब की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ भी हो रही है.
सस्पेंस थ्रिलर में नजर आएंगे माधवन
बता दें की माधवन आखिरी बार हाल ही में रिलीज हुई डिजिटल फिल्म मारा में नजर आए थे. जिसे दिलीप कुमार ने बनाया था.फिल्म में साउथ की फेमस एक्ट्रेस श्रद्धा श्रीनाथ भी थी. इसके बाद माधवन बहुत जल्द कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित एक सस्पेंस थ्रिलर में दिखेंगे. जिसमें उनके साथ अपारशक्ति खुराना भी होंगे.
ये भी पढ़ें- बेहद गरीबी में बीता है भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार Khesari Lal Yadav का बचपन, ऐसे छुआ कामयाबी का शिखर गुलशन कुमार कभी बेचते थे जूस, बाद में बने म्यूजिक इंडस्ट्री के बादशाह, टी-सीरीज कंपनी की डाली थी नींवटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























