क्या Mithun Chakraborty की बहू Madalsa Sharma ने भी झेला है कास्टिंग काउच, जानिए एक्ट्रेस ने क्या कहा?
मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupama) में काव्या के रोल में नज़र आती हैं और घर-घर में पॉपुलर हैं.

Madalsa Sharma speaks about casting couch: बात आज लीजेंड्री एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) की जिन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर खुलकर बात की है. मदालसा ने क्या कहा है यह विस्तार से आपको बताएंगे पहले बता दें कि मदालसा टीवी शो ‘अनुपमा’ में काव्या के रोल में नज़र आती हैं और घर-घर में पॉपुलर हैं. टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में मदालसा एक्टर सुधांशु पांडे की सेकंड वाइफ के रोल में नज़र आती हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मदालसा ने इस शो, शूटिंग के अपीरियंस और को-स्टार्स के साथ उनकी कैमिस्ट्री को लेकर खुलकर बात की है.

इस इंटरव्यू के दौरान ही कास्टिंग काउच को लेकर भी बात चली जिसपर मदालसा ने खुलकर अपनी बात रखी है. मदालसा कहती हैं, ‘आज के ज़माने में आप लड़का हों या लड़की दोनों ही कास्टिंग काउच को लेकर बराबर डरे हुए होते हैं. यदि आप लड़की हैं तो किसी भी प्रोफेशन को ले लें फ़िल्में, कॉर्पोरेट फर्म से लेकर हर जगह आपके इर्द-गिर्द मर्द मिलेंगे. कई मर्तबा आपको इनमें से कुछ ऐसे भी मिलेंगे जो कुछ ऐसी बातों में इंटरेस्ट रखते हों जो आपको अनुचित लगे, ऐसे में आप एक्टर हों या कहीं नौकरी करती हों, आख़िरी चॉइस आपकी ही होगी’.

मदालसा आगे कहती हैं, ‘यदि ऐसी किसी सिचुएशन से मेरा सामना होता है या जहां मुझे अनकम्फ़र्टेबल महसूस होता हो तो मैं ऐसी किसी भी मीटिंग को छोड़ना और दरवाज़े से बाहर निकलना ही पसंद करती हूं. कोई मुझे ऐसा करने से रोक नहीं सकता ना ही दरवाज़ा बंद कर सकता है. ऐसे में यह मेरी खुद की चॉइस ही होती है’. आपको बता दें कि मदालसा एक्ट्रेस शीला डेविड और फोटोग्राफ़र सुभाष शर्मा की बेटी हैं. मदालसा की शादी मिथुन के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती से हुई है.
Source: IOCL


























