अपने जन्मदिन पर धनुष ने फैंस को दिया खास तोहफा
धनुष आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने जन्मदिन पर धनुष ने फैंस को अपनी आने वाली फिल्म 'जगमे थांधीराम' का नया गाना रिलीज करके तोहफा दिया.

तमिल फिल्मों के सुपरस्टार धनुष आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर अभिनेता ने अपने फैंस को तोहफे के रूप में एक नया गाना दिया है. धनुष की अगली फिल्म ‘जगमे थांधीराम’ के निर्माताओं ने गुरुवार को फिल्म से एक गाने का अनावरण है जिसका शीर्षक ‘रकीता रकीता रकीता’ है. धनुष के प्रशंसकों को धूम-धड़ाके वाला उनका यह नया गाना काफी पसंद आ रहा है. गाने को धनुष, संतोष नारायणन और धी ने मिलकर गाया है.
फिल्म के निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज ट्वीट करते हुए लिखते हैं, ‘ये रहा हमारा पहला एकल गीत. एक गाना जो जिंदगी का सामना करने के लिए दार्शनिक सुझाव भी प्रदान करता है. जन्मदिन बहुत मुबारक हो धनुष. इस फिल्म के साथ धनुष और कार्तिक सुब्बाराज पहली बार साथ में काम करने जा रहे हैं.
निर्माताओं की योजना फिल्म को मई में रिलीज करने की थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसकी रिलीज को आगे बढ़ाना पड़ा. इस फिल्म के गाने के अलावा आज के दिन धनुष की आने वाली फिल्म कर्णन ने उनका पहला लुक पोस्टर रिलीज किया जाएगा. सभी को धनुष की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फर्स्ट लुक रिलीज करने की जानकारी फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर कलिपुली थानू ने ट्वीट करके दी थी.
Source: IOCL

























