‘चीयर्स’ और ‘ड्रॉप डेड गॉर्जियस’ स्टार Kirstie Alley का 71 साल की उम्र में निधन, कैंसर से जूझ रही थीं
Kirstie Alley Death: चीयर्स’ और ‘ड्रॉप डेड गॉर्जियस’ की स्टार किर्स्टी एली का सोमवार को 71 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके बच्चों ने बताया कि हाल ही में उन्हें कैंसर के बारे में पता चला था.

Kirstie Alley Passed Away: ‘चीयर्स’ और ‘ड्रॉप डेड गॉर्जियस’ की स्टार किर्स्टी एली (Kirstie Alley) का निधन हो गया है. वह 71 वर्ष की थीं. एली के बच्चों, ट्रू और लिली पार्कर ने घोषणा की कि एक्ट्रेस कैंसर से जूझ रही थीं. PEOPLE को दिए एक बयान में, ट्रू और लिली ने कंफर्म किया कि एली का सोमवार को निधन हो गया.
परिवार ने बयान जारी कर ये कहा
उन्होंने एक बयान में कहा, 'हमें आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि हमारी मां का कैंसर से लड़ाई के बाद निधन हो गया है. हाल में उनके कैंसर को डायग्नोज किया गया था. वह अपने सबसे करीबी परिवार से घिरी हुई थी और बड़ी ताकत से लड़ी, जितनी आइकॉनिक वह स्क्रीन पर थीं, वह उससे भी अधिक अद्भुत माँ और दादी थीं.' उनके बच्चों ने बताया, एली का इलाज फ्लोरिडा के मोफिट कैंसर सेंटर में चल रहा था. उन्होंने कहा, 'हम मोफिट कैंसर सेंटर में डॉक्टरों और नर्सों की इनक्रेडिबल टीम के लिए उनकी केयर के लिए आभारी हैं.'
— Kirstie Alley (@kirstiealley) December 6, 2022
कई बेहतरीन रोल के लिए मिले अवॉर्ड
1991 में, एली को "चीयर्स" में रेबेका होवे की भूमिका के लिए एमी पुरस्कार और गोल्डन ग्लोब से सम्मानित किया गया था. शो समाप्त होने के वर्षों बाद, ऐली को सिटकॉम "वेरोनिकाज़ क्लोसेट" और मिनीसीरीज "लास्ट डॉन" में अपने रोल के लिए और अवॉर्ड मिले थे. उन्होंने टीवी फिल्म "डेविड्स मदर" में सैली गुडसन के रूप में अपनी भूमिका के लिए अपना दूसरा एमी पुरस्कार भी हासिल किया था.
ये भी पढ़ें:Taapsee Pannu की 'ब्लर' इस वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, मेकर्स को सता रहा था ये डर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















