45 साल की महिला ने बताया अनुराधा पौडवाल को अपनी मां, 50 करोड़ के हर्जाने की मांग की
केरल की रहने वाली एक महिला करमाला ने बॉलीवुड गायिका अनुराधा पौडवाल को लेकर बड़ा खुलासा किया है. महिला ने गायिका अनुराधा पौडवाल को अपनी जैविक मां बताते हुए 50 करोड़ के हर्जाने की मांग की है.

बॉलीवुड गायिका अनुराधा पौडवाल को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. केरल की रहने वाली एक महिला करमाला मॉडेक्स ने अनुराधा पौडवाल की बेटी होने का दावा किया है. 45 वर्षीय करमाला ने केरल के तिरुवनंतपुरम की पारिवारिक अदालत में अनुराधा पर केस दायर करते हुए 50 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है.
करमाला मॉडेक्स का कहना है कि उनका जन्म साल 1974 में हुआ था. उस समय अनुराधा पौडवाल प्लेबैक गायिका के रूप में अपना करियर बनाने में बिजी थीं. जिसके कारण अनुराधा ने अपने करीबी मित्र पोंनाचन और अगनेस को उनकी परवरिश के लिए सौंप दिया था.
करमाला के अनुसार करीब पांच साल पहले पालक पिता पोंनाचन ने उन्हें अनुराधा पौडवाल के उनकी जैविक मां होने की सच्चाई बताई थी. करमाला ने बताया की महज चार दिन की उम्र में अनुराधा ने उन्हें पोंनाचन को सौंप दिया था. सच्चाई पता चलने के बाद करमाला ने अनुराधा से कई बार संपर्क करने की कोशिश की थी. लेकिन अनुराधा की ओर से किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.
वहीं अब करमाला ने इस मुद्दे पर कानूनी तौर पर निपटने का मन बना लिया है. तिरुवंतपुरम के फैमिली कोर्ट ने अनुराधा और उनके बच्चों को 27 जनवरी की सुनवाई के दौरान मौजूद रहने के लिए कहा गया है. करमाला के वकील के अनुसार अगर अनुराधा उनके दावे को खारिज करती हैं तो अदालत से डीएनए टेस्ट कराने की मांग की दा सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















