Bigg Boss OTT: क्या टूट जाएगा Raqesh Bapat और Shamita Shetty के बीच का कनेक्शन, सामने आया ऐसा वीडियो
Bigg Boss OTT: कंट्रोवर्सियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' का एक नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है, जिसमें शमिता शेट्टी और राकेश बापट लड़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो देखकर उनके कनेक्शन टूटने की अटकलें तेज हो गई हैं.

Bigg Boss OTT: कंट्रोवर्सियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे और ज्यादा इंट्रेस्टिंग होता जा रहा है. शो में कंटेस्टेंट्स के बीच कनेक्शन बनते बिगड़ते नजर आ रहे हैं. बीते दिन शो के मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया, जिसमें शो के सबसे चर्चित चेहरे राकेश बापट (Raqesh Bapat) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को लड़ते हुए देखा जा सकता है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है.
वीडियो की शुरुआत में शमिता कह रही हैं कि पूरा दिन कोई टास्क नहीं हुआ, इस पर राकेश कुछ कहते हैं. शमिता उनसे कहती हैं कि फिर आप मेरे साथ क्यों बैठे हैं. वीडियो में आगे शमिता, राकेश को बताती हैं कि उन्होंने उनके लिए कितना सेक्रिफाइज किया है. इसके बाद इसके बाद राकेश ने शमिता को बताया कि उन्हें उनकी उस बात से कितना दुःख पहुंचा था.
राकेश ने शमिता से कहा, "मुझे लगता है कि मैं कनेक्शन बढ़ाना नहीं चाहता हूं." इसके बाद शमिता गुस्से में आ जाती हैं. वे राकेश से कहती हैं कि तुमने कितनी आसानी से कह दिया कि तुम्हें गेम नहीं खेलना है. इसके बाद शमिता भी गेम खेलने से मना कर देती हैं. राकेश भी सीट से उठ खड़े होते हैं और बोलते हैं कि ठीक है, मेरे साथ कनेक्शन मत रखो.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
राकेश और शमिता की लड़ाई देखकर हर कोई हैरान
राकेश और शमिता की लड़ाई देखकर हर कोई दंग है. दर्शकों का कहना है कि उन्हें किसी की नजर लग गई है. हाल ही में दोनों में काफी अट्रैक्शन देखा गया था. शमिता और राकेश एक दूसरे के करीब आ रहे थे. लेकिन अब उनके बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बता दें कि धीरे धीरे शमिता शेट्टी और राकेश बापट का कनेक्शन गहरा हो रहा है. घर में कई कंटेस्टेंट्स को लगता है कि उनके बीच लव कनेक्शन शुरू होने लगा है. इससे पहले भी राकेश और शमिता को कई बार एक दूसरे से फ्लर्ट करते हुए देखा गया है. हाल ही में दोनों को एक दूसरे के साथ इमोशनल टाइम बिताते भी देखा गया.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
ये भी पढ़ें :-
Mouni Roy की हर अदा पर धक-धक धड़कता है चाहने वालों का दिल, अदा ऐसी कि बस, क्या तारीफ करें...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















