BOX OFFICE: महज 13 दिनों में 'दंगल' ने तोड़ दिया 'सुल्तान' की लाइफटाइम कमाई का रिकॉर्ड

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने धमाकेदार कमाई करते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया है. 4 जनवरी तक फिल्म 'दंगल' ने कुल 304.38 करोड़ रुपये की कमाई की है. सबसे खास बात यह है कि महज 13 दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली यह पहली फिल्म है.
इसके साथ ही 'दंगल' ने सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' की लाइफटाइम कमाई का आकड़ा भी पार कर लिया है और ये एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है. अब ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. आपको बता दें कि 'सुल्तान' ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 301 करोड़ की कमाई की थी. इतना ही नहीं यह आमिर खान की लगातार दूसरी फिल्म है जिसने 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार किया है. इससे पहले फिल्म 'पीके' ने कुल 340.8 करोड़ रूपये की कमाई की थी. 'पीके' की कमाई की बराबरी करने से 'दंगल' को मात्र 36.42 करोड़ रुपये पीछे है.#Dangal Week 1: ₹ 197.54 cr Week 2: ₹ 106.84 cr [6 days] Total: ₹ 304.38 cr nett India biz. ALL TIME BLOCKBUSTER.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 5, 2017
#PK *lifetime biz* ₹ 340.8 cr#Dangal total till 4 Jan 2017: ₹ 304.38 cr Countdown begins...#Dangal needs ₹ 36.42 cr to equal #PK total. — taran adarsh (@taran_adarsh) January 5, 2017
आपको बता दें कि ये फिल्म 14 दिनों बाद भी लगातार अच्छी कमाई कर रही है.
फिल्म की कहानी हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट की जिंदगी पर आधारित है और आमिर खान ने महावीर सिंह की भूमिका को परदे पर जीवंत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह महावीर सिंह अपनी बेटियों गीता और बबीता को कुश्ती के दांव-पेंच सिखाकर उन्हें रेसलिंग का चैंपियन बनाता है. फिल्म को हर तरफ से मिल रही तारीफों से ये साफ है कि एक बार फिर से आमिर खान दर्शकों के साथ साथ समीक्षकों के दिल को भी जीतने में कामयाब रहे हैं.#Dangal [Week 2] Fri 18.59 cr, Sat 23.07 cr, Sun 32.04 cr, Mon 13.45 cr, Tue 10.46 cr, Wed 9.23 cr. Total: ₹ 304.38 cr. India biz. ATBB.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 5, 2017
Source: IOCL





















