Deepika Padukone के एक्स-ब्वॉयफ्रेंड Sidhartha Mallya ने फिर लिया उनका नाम, क्या थी वजह? जानें
दीपिका पादुकोण के एक्स-ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ माल्या एक बार फिर उन्हें याद कर रहे हैं. सालों पहले टूटे इस रिश्ते की याद अब क्यों आयी सिद्धार्थ को, जानते हैं.

Sidhartha Mallya said this about Deepika Padukone: पहले एक्टर रह चुके सिद्धार्थ माल्या को उनके कामों की वजह से कम और दीपिका पादुकोण के एक्स-ब्वॉयफ्रेंड होने की वजह से ज्यादा जाना जाता है. हालांकि एक बार फिर सिद्धार्थ ने दीपिका को याद किया है. लेकिन इस बार वजह थोड़ी अलग है. दरअसल सिद्धार्थ ने मेंटल हेल्थ के ऊपर एक बुक लिखी है जिसका नाम है, ‘इफ आई एम ऑनेस्ट’ और इस किताब की बात करते हुए उन्होंने दीपिका को सराहा.
दीपिका क्यों आई याद –
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए सिद्धार्थ ने कहा कि कैसे उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण उनके लिए प्रेरणा बनी क्योंकि वे भी मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के ऊपर काम कर रही हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें एक समय था जब दीपिका डिप्रेशन से जूझ रही थी. वे जानती हैं कि मेंटल इलनेस का दर्द क्या होता है. तब से वे इस क्षेत्र में काम कर रही हैं.

जहां तक इन दोनों के रिश्ते की बात है तो दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ माल्या काफी समय तक एक-दूसरे के साथ थे. यही नहीं एक आईपीएल मैच के दौरान सिद्धार्थ ने दीपिका को भरे स्टेडियम में किस किया था. हालांकि दोनों के बीच बात नहीं बनी और बाद में उनके रास्ते अलग हो गए.
कोई अपना सफर करता है तो होती है तकलीफ –
सिद्धार्थ ने बातचीत में आगे बताया कि वे काफी खुश हैं कि अब मेंटल हेल्थ को लेकर अवेयरनेस बढ़ रही है और दीपिका के साथ ही और भी लोग इस दिशा में काम कर रहे हैं. हालांकि सिद्धार्थ को लगता है कि अभी भी और लोगों की इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.
उन्होंने ये भी कहा कि जब उनके पिता (बिजनेस टायकून विजय माल्या) पर चार्जेस फाइल हुए थे तो उनका दिल टूट गया था. वे कहते हैं कि कोई गलत है या नहीं ये तो बाद में पता चलता है पर जब आपका अपना कोई सफर करता है तो बहुत तकलीफ होती है.

यह भी पढ़ें:
Hrithik Roshan ने लिखा Aryan Khan के लिए ओपेन लेटर, Suhana Khan ने दिया ऐसा रिएक्शन
Source: IOCL





















