अनुष्का से सगाई की खबरों का विराट कोहली ने किया खंडन, कहा- जब सगाई करेंगे तब दुनिया को बताएंगे

नई दिल्ली:बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों देहरादून में हैं. इन दोनों सुपरस्टार्स का परिवार भी साथ में हैं. ऐसी खबरें हैं कि ये दोनों एक जनवरी को सगाई करने वाले हैं. कल खबरों को तब और भी बल मिला जब मेगास्टार अमिताभ बच्चन और अंबानी भी देहरादून पहुंचे.

लेकिन अब खुद विराट कोहली ने सामने आकर इस पूरे मामले से पर्दा हटा दिया है.
" we aren't getting engaged & if we were going to,we wouldn't hide it. Simple... (1/2)
— Virat Kohli (@imVkohli) December 30, 2016
विराट ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, 'हम सगाई नहीं कर रहे हैं और अगर हम करेंगे तो इसे किसी से छुपाएंगे नहीं. कुछ चैनल्स गलत खबरें फैला कर आपको कन्फ्यूज़ करने की कोशिश कर रहे हैं. हम इस कन्फ्यूज़न को दूर करते हैं.'

बॉलीवुड लाइफ में छपी खबर के मुताबिक उनके एक सोर्स ने बताया, ‘ऐसी खबरें हैं कि विराट कोहली उत्तराखंड टुरिज्म के ब्रांड एंबेसडर बनने वाले हैं और मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उन्हें खुद उन्हें देहरादून बुलाया है. हरीश रावत ने ट्विटर पर भी इन दोनों को उत्तराखंड में पहुंचने पर बधाई दी थी. इस वजह से नए साल पर यहां एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया गया है जिसमें अमिताभ बच्चन सहित कई बड़े सितारे शामिल होने वाले हैं.'
इससे पहले यशराज फिल्म ने भी बयान जारी करके कहा है कि इन दोनों के सगाई की खबरें गलत हैं. आपको बता दें कि अनुष्का और विराट पिछले पांच दिनों से ऋषिकेश से 21 किलोमीटर दूर आनंदा स्पा एंड रिजॉर्ट्स में ठहरे हैं. दोनों दो दिन पहले एक मंदिर पहुंचे थे और पूजा-अर्चना की थी.

इसके बाद जैसे ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी गईँ वैसे ही ये अटकलें लगने लगीं कि दोनों सगाई करने वाले हैं. लेकिन लगता है कि इन दोनों स्टार्स के फैंस को अभी और इंतजार करना पड़ेगा.
Source: IOCL






















