एक्सप्लोरर
TRAILER: 'परी' में अनुष्का शर्मा का ये रूप देख आपकी रूह कांप जाएगी, देखें ट्रेलर
फिल्म का नाम तो परी है लेकिन इसमें अनुष्का का जो भयावह रूप देखने को मिला है उसे देख परी के नाम से आपको डर लगने लगेगा.

नई दिल्ली: परी नाम सुनते ही कोई खूबसूरत सा चेहरा आपके सामने आ जाता है, लेकिन शायद अब आपके साथ ऐसा नहीं होगा.आज बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म 'परी' का टीजर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का नाम तो परी है लेकिन इसमें अनुष्का का जो भयावह रूप देखने को मिला है उसे देख परी के नाम से आपको डर लगने लगेगा. आज सोशल मीडिया पर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. ये फिल्म 2 मार्च को रिलीज होने वाली है. दर्शकों के लिए ये फिल्ल इसलिए भी खीस है क्योंकि शादी के बाद ये अनुष्का शर्मा की पहली फिल्म है. फिल्म का निर्देशन प्रोसित रॉय ने किया है. फिल्म में अनुष्का के साथ परमब्रता चटर्जी, रजत कपूर और रीता बिहारी चक्रवर्ती ने भी नजर आने वाले हैं.
इस फिल्म को खुद अनुष्का ने ही प्रोड्यूस किया है. उनकी प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट प्रोडक्शन की ये तीसरी फिल्म होगी. इससे पहले फिल्म 'एनएच 10' और 'फिल्लौरी' को प्रोड्यूस कर चुकी हैं. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने पसंद किया था. खासतौर पर फिल्म 'एनएच 10' के लिए अनुष्का को उनके किरदार के लिए काफी सराहा गया था. पहले अनुष्का शर्मा की ये फिल्म 9 फरवरी को ही रिलीज होनी थी, लेकिन अब इसे बदल दिया गया है. अब ये फिल्म होली के मौके पर रिलीज होने वाली है. यहां क्लिक करके देखें ट्रेलर-
इस फिल्म को खुद अनुष्का ने ही प्रोड्यूस किया है. उनकी प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट प्रोडक्शन की ये तीसरी फिल्म होगी. इससे पहले फिल्म 'एनएच 10' और 'फिल्लौरी' को प्रोड्यूस कर चुकी हैं. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने पसंद किया था. खासतौर पर फिल्म 'एनएच 10' के लिए अनुष्का को उनके किरदार के लिए काफी सराहा गया था. पहले अनुष्का शर्मा की ये फिल्म 9 फरवरी को ही रिलीज होनी थी, लेकिन अब इसे बदल दिया गया है. अब ये फिल्म होली के मौके पर रिलीज होने वाली है. यहां क्लिक करके देखें ट्रेलर- हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















