एक्सप्लोरर
Loveratri Teaser: गरबा करते दिखे आयुष और वारिना हुसैन, सलमान बोले- प्यार किया नहीं जाता हो जाता है!
इस फिल्म से सलमान खान अपने बहनोई आयुष शर्मा को लॉन्च कर रहे हैं. वारिना हुसैन भी बॉलीवुड में अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं.

नई दिल्ली: आज सलमान खान ने अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म लवरात्रि का टीजर रिलीज कर दिया है. पहले ऐसी खबरें थीं कि इसका टीजर रेस 3 के साथ अटैच होगा. इस फिल्म से सलमान खान अपने बहनोई आयुष शर्मा को लॉन्च कर रहे हैं. वारिना हुसैन भी इस फिल्म से बॉलीवुड में अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं. इसके टीजर में सलमान खान की ही आवाज है. सलमान ने इस टीजर का लिंक चार भाषाओं हिंदी, उर्दू, गुजराती और अंग्रेजी में ट्विटर के जरिए किया है. सलमान खान इसमें कहते हैं, 'ये कहानी है प्यारऔर मोहब्बत की. प्यार किया नहीं जाता हो जाता है...' आयुष और वारिना दोनों गरबा करते नज़र आ रहे हैं. ये लव स्टोरी गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित है.
टीजर शेयर करते हुए आयुष ने लिखा है, ''ये फिल्म हमेशा हमारे दिल के करीब रहेगी. उम्मीद है आपको पसंद आएगी.'' यहां क्लिक करके देखें लवरात्रि का टीजर आपको बता दें कि ये फिल्म गुजराती लव स्टोरी पर आधारित है. फिल्म नरेन भट्ट द्वारा लिखित है और अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित है. टीजर रिलीज से पहले सलमान खान ने आयुष और वारिना की एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट करते हुए बताया था कि आज टीजर रिलीज होने वाला है.प्यार मे खो जाओ #LoveratriTeaser के संग| https://t.co/61GUTtZzSO @aaysharma @Warina_Hussain @abhiraj21288 @SKFilmsOfficial #LoveratriTeaser
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 14, 2018
सलमान खान भी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. ये फिल्म नवरात्रि के मौके पर पांच अक्टुबर को रिलीज होगी. यहां देखिए आयुष और वारिना की कुछ तस्वीरें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























