एक्सप्लोरर
Bhaiaji Superhit Trailer: अमीशा संग रोमांस करते दिखे सनी देओल, प्रीति ज़िंटा चला रही हैं गोली
इस फिल्म का इसलिए भी इंतजार था क्योंकि इससे प्रीति ज़िंटा और अमीशा पटेल काफी समय बाद बड़े पर्दे पर नज़र आने वाली हैं.

नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद सनी देओल की फिल्म 'भैय्याजी सुपरहिट' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. इसमें भी सनी देओल कॉमेडी के साथ मारधाड़ करते नज़र आएंगे. इस फिल्म का इसलिए भी इंतजार था क्योंकि इससे प्रीति ज़िंटा और अमीशा पटेल काफी समय बाद बड़े पर्दे पर नज़र आने वाली हैं. इनके साथ इस फिल्म में अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े भी नज़र आएंगे. इसमें सनी देओल यूपी के डॉन हैं और उनका नाम भैय्या जी हैं. उनकी पत्नी के रोल में प्रीति ज़िंटा हैं. सनी देओल को एक फिल्म के लिए कास्ट किया जाता है जहां वो हिरोइन अमीशा पटेल से रोमांस भी करते दिखते हैं. इस वजह से पति-पत्नी के रिश्तों में दरार भी आ जाती है.
इसमें सनी देओल के भारी भरकम डायलॉग्स भी हैं जैसे, ''नतीजों की सोचकर फैसले लेना हमारी फितरत नहीं है. नतीजे हमारे फैसलों से बदल जाया करते हैं.'' इसमें प्रीति जिंटा के किरदार का नाम सपना दूबे है जो किसी से डरती नहीं है. फिल्म के कैरेक्टर को लेकर उसके पोस्टर पर लिखा गया है, “सपना दुबे, भैय्याजी की धरम पत्नी और गरम पत्नी, बात कम, गोली ज़्यादा चलाती हैं.” इस फिल्म का निर्देशन नीरज पाठक ने किया है. फिल्म सिनेमाघरों में 23 अक्टूबर को रिलीज होगी. क्लिक करके देखें ट्रेलर
इसमें सनी देओल के भारी भरकम डायलॉग्स भी हैं जैसे, ''नतीजों की सोचकर फैसले लेना हमारी फितरत नहीं है. नतीजे हमारे फैसलों से बदल जाया करते हैं.'' इसमें प्रीति जिंटा के किरदार का नाम सपना दूबे है जो किसी से डरती नहीं है. फिल्म के कैरेक्टर को लेकर उसके पोस्टर पर लिखा गया है, “सपना दुबे, भैय्याजी की धरम पत्नी और गरम पत्नी, बात कम, गोली ज़्यादा चलाती हैं.” इस फिल्म का निर्देशन नीरज पाठक ने किया है. फिल्म सिनेमाघरों में 23 अक्टूबर को रिलीज होगी. क्लिक करके देखें ट्रेलर हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट
Source: IOCL





















