एक्सप्लोरर
काजोल, धनुष स्टारर ‘वीआईपी 2’ का पहला पोस्टर रिलीज

मुंबई: दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या ने सोशल मीडिया पर काजोल और धनुष अभिनीत फिल्म ‘वीआईपी 2’ का पहला पोस्टर साझा किया है. बत्तीस वर्षीय फिल्मकार ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर जारी किया.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि जैसा कि पुराना साल खत्म हो गया है और नया साल शुरू हो गया है.. तो यहां धनुष के सभी प्रशंसकों के लिए मेरी तरफ से यह उपहार. ‘वीआईपी 2’. फिल्म का पहला पोस्टर. फिल्म ‘वीआईपी’ की इस सिक्वल का काजोल भी हिस्सा होंगी और फिल्म का सह-निर्माण धनुष की ‘वंडरबार फिल्म्स’ करेगी. इस फिल्म से अभिनेत्री दो दशक बाद तमिल फिल्म उद्योग में वापसी करेंगी. इसके अलावा उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर धनुष और सौंदर्या के साथ अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की. काजोल :42: ने लिखा, ‘‘आखिरकार पहले दिन का फोटोशूट हुआ. 20 साल बाद तमिल फिल्म में वापसी कर रही हूं. नई टीम है.’’ इसे पहले उन्होंने प्रभुदेवा और अरविंद स्वामी अभिनीत फिल्म ‘मिनसारा कनावु’ में अभिनय किया था. सौंदर्या की बड़ी बहन के पति धनुष (33) ने उनके साथ हमेशा बने रहने के लिए सौंदर्या का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, ‘‘शुक्रिया सौंदर्या. यह बेहद प्यारा संकेत है. ‘वीआईपी 2’. मेरे साथ हमेशा बने रहने के लिए आप सभी का शुक्रिया. आप सभी को प्यार.’’As the year comes to an end and a #NewYear begins ...here's my gift to all #Dhanush fans #VIP2 #FirstLookPosters #TeaKadaiRajasAreBack #2017 pic.twitter.com/bgdArWurhg
— soundarya rajnikanth (@soundaryaarajni) December 31, 2016
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























