एक्सप्लोरर
VIDEO: आनंद आहूजा ने रखी ऐसी डिमांड कि शर्म से लाल हो गईं सोनम कपूर
वीडियो चैट में बात करते-करते अचनाक आनंद ने अचानक सोनम कपूर के सामने एक डिमांड रख दी. अब आनंद की इस डिमांड पर सोनम कपूर शर्मा गईं और उन्होंने पहले इंकार किया लेकिन आनंद के जिद करने पर वो मान भी गईं.

नई दिल्ली: सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी को करीब 4 महीने हो चुके हैं. लेकिन बहुत कम वक्त ही ये दोनों एक दूसरे के साथ बिता पाते हैं. दोनों इन दिनों एक दूसरे से जरा दूर हैं और इस बात का खुलासा दोनों ने अपनी वीडियो चैट में किया है. हाल ही में सोनम कपूर और आनंद के वीडियो चैट का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दोनों एक दूसरे से प्यार भरी बातें करते नजर आ रहे हैं. वीडियो चैट में बात करते-करते अचनाक आनंद ने सोनम कपूर के सामने एक डिमांड रख दी. आनंद की इस डिमांड पर सोनम कपूर जरा शर्मां गईं और उन्होंने पहले तो इंकार किया लेकिन आनंद के जिद करने पर वो मान भी गईं. आनंद ने वीडियो चैट के दौरान सोनम से कहा कि वो उनके फोन के नए फीचर के जरिए अपने फेस बदलकर दिखाएं. इसके बाद सोनम ने वीडियो चैट के दौरान फिल्टर के जरिए कई फेस बदले.
बता दें कि सोनम कपूर और आनंद को अपने काम के चलते अक्सर काफी ट्रेवल करना पड़ता है. जहां सोनम अपनी फिल्मी कमिटेमेंट्स के चलते ज्यादातर मुंबई में रहती हैं तो वहीं आनंद को अपने बिजनेस के सिलसिले में ज्यादातर लंदन में रहना पड़ता है. दोनों अक्सर वीडियो चैट करते दिखते हैं. इससे पहले भी दोनों की कई बार वीडियो चैट की वीडियो सामने आईं है.
INSTASTORY: @sonamakapoor updates with @anandahuja.
Why are they so cute????? pic.twitter.com/M3DqVyOeA9 — Sonam Kapoor Ahuja Russia (@SonamKapoorFCRu) September 23, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL























