स्टार किड्स के साथ काम कर चुके वरुण शर्मा ने नोपोटिज्म पर कही बड़ी बात, जानिए
वरुण ने बताया है कि उन्हें नेपोटिज्म के कारण कभी किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है.

बॉलीवुड अभिनेता वरुण शर्मा फैंस के बीच अपने कॉमिक किरदारों के लिए काफी मशहूर हैं. वरुण शर्मा ने नेपोटिज्म के मुद्दे पर अपना रिएक्शन दिया है. वरुण फिल्मी फैमिली से नहीं आते हैं हालांकि वो काफी सारे स्टार किड्स के साथ काम कर चुके हैं. वरुण ने बताया है कि उन्हें नेपोटिज्म के कारण कभी किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है.
वरुण शर्मा इंस्टाग्राम पर पिंकविला संग लाइव चैट पर थे. यहां उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर बात की. उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी नेपोटिज्म की वजह से अपना अच्छा रोल खोया है. इस पर वरुण बोले, "मैंने नेपोटिज्म की वजह से कभी भी अच्छा रोल नहीं खोया है. मैं बहुत लकी हूं कि मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ."
बता दें कि वरुण शर्मा फुकरे, खानदानी शफाखाना, दिलवाले और अर्जुन पटियाला जैसी फिल्मों में दिख चुके हैं. फिल्म फुकरे में वरुण के किरदार को सबसे ज्यादा पसंद किया गया था.
वरुण इन दिनों लॉकडाउन के चलते घर पर ही हैं. इन दिनों के बारे में बात करते हुए वरुण ने कहा, "मैं अपनी मां से पेंट करना सीख रहा हूं, मेरी मां प्रोफेशनल आर्टिस्ट हैं. खाने को लेकर उन्होंने कहा- मैं इंस्टेंट नूडल्स, चाय और पराठा बनाने में अच्छा हूं. इसके अलावा मैंने कुकिंग में एक्सपेरिमेंट नहीं किया."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















