उर्वशी रौतेला का बाथरूम वीडियो जानबूझकर किया गया था लीक, एक्ट्रेस ने खुद किया कबूल, हैरान कर देगी वजह
Urvashi Rautela: अपने बाथरूम वीडियो लीक मामले पर उर्वशी रौतेला ने चुप्पी तोड़ी है और कबूला है कि वो वीडियो जानबूझकर लीक किया गया था. एक्ट्रेस ने इसकी चौंकाने वाली वजह भी बताई है.

Urvashi Rautela On Her Leak Bathroom Video: उर्वशी रौतेला अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियों में छाई रहती हैं. जून 2024 में, एक्ट्रेस का एक प्राइवेट बाथरूम वीडियो ऑनलाइन लीक हुआ था जिसके बाद उर्वशी रौतेला विवादों में घिर गईं. जल्द ही, सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई कि क्या लीक हुआ वीडियो प्राइवेसी का उल्लंघन था या पीआर स्टंट था. अपने मैनेजर के साथ उर्वशी की फोन कॉल रिकॉर्डिंग भी ऑनलाइन लीक हो गई थी. हालांकि, बाद में पता चला कि ये सब सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट था और लीक हुआ बाथरूम सीन उनकी फिल्म घुसपैठिया का था. अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
जानबूझकर लीक किया गया था बाथरूम वीडियो
अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में उर्वशी ने दावा किया कि वीडियो जानबूझकर लीक किया गया था क्योंकि निर्माताओं ने पहले ही उनसे इजाजत ले ली थी. कॉंट्रोवर्शियल प्रमोशनल स्टंट के पीछे के कारण का खुलासा करते हुए, रौतेला ने शेयर किया कि निर्माताओं ने उनसे रोते हुए कॉन्टेक्ट किया क्योंकि वे कर्ज में डूबे हुए थे और अपनी जमीन बेचने की कगार पर थे. सॉल्यूशन के लिए उन्होंने इस ऑप्शन का सहारा लिया. उन्होंने यह भी दावा किया कि यह लड़कियों को सावधान रहने के लिए जागरूक करने के लिए था.
दरअसल बॉलीवुड बबल से बात करते हुए, उर्वशी रौतेला ने खुलासा किया, “उनको कुछ कर्ज आ गया था, और कुछ उधारी वगैराह में. उन्हें अपनी ज़मीन और सब कुछ छोड़ना पड़ा. वो सड़क पर आने वाले थे और इसलिए, वे आए और मेरे बिजनेस मैनेजमेंट, हेड और सभी के साथ इस पर चर्चा की."
View this post on Instagram
क्यों किया गया था उर्वशी रौतेला का बाथरूम वीडियो लीक?
उर्वशी ने आगे कहा, “और फिर, उन्होंने फिल्म में एक सीन करने के लिए हमारी परमिशन ली, कुछ खास नहीं किया था हमने. वो फिल्म में मेरा एक अच्छा सीन है. तो उन निर्माताओं की ये रिक्वेस्ट थी कि क्या हम इसको पहले लीक आउट कर सकते है. और यह एक तरह की जागरूकता भी थी कि लड़कियों को सावधान रहना होगा इसका मकसद खासतौर पर लड़कियों को सतर्क रहने के लिए जागरूकता पैदा करना भी था."
बता दें कि सुसी गणेशन द्वारा लिखित और निर्देशित क्राइम ड्रामा फिल्म घुसपैठिया 9 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसमें विनीत कुमार सिंह, गोविंद नामदेव और अक्षय ओबेरॉय के साथ उर्वशी रौतेला भी हैं.
ये भी पढ़ें:-सैफ अली खान को घर ले जाने के लिए अस्पताल पहुंचीं बेटी सारा और बीवी करीना, बस कुछ देर में होंगे डिस्चार्ज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















