एक्सप्लोरर
GOLD में कैसे पंजाबी अक्षय बने बंगाली तपन दास, देखें FUNNY मेकिंग वीडियो
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'गोल्ड' में वो एक बंगाली शख्स किरादार में नजर आ रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार कैसे तपन दास बने इसका मेकिंग वीडियो अक्षय ने शेयर की है.

नई दिल्ली: अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'गोल्ड' में वो एक बंगाली शख्स किरादार में नजर आ रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार कैसे तपन दास बने इसका मेकिंग वीडियो अक्षय ने शेयर की है. फिल्म में अक्षय कुमार हॉकी टीम के मैनेजर तपन दास की भूमिका निभा रहे हैं जिन्होंने भारत के लिए पहला गोल्ड जीता था. फिल्म की कहानी टीम को गोल्ड जीताने के लिए तपन दास की जीवनी के इर्दगिर्द घूमती हुई नज़र आएगी. निर्माताओं ने एक मेकिंग वीडियो जारी किया है जिसमें अभिनेता सेट पर मस्ती मज़ाक करते हुए, टीम के बाकी सदस्यों के साथ शरारत करते हुए दिखाई दे रहे है. वीडियो में तपन दास की भूमिका में अभिनेता के परिवर्तन के बारे में बताया गया है और कैसे इस ट्रांसफॉर्मेशन से अभिनेता ने ऑन और ऑफ स्क्रीन सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है. अक्षय कुमार अभिनीत यह स्पोर्ट्स ड्रामा फ़िल्म वर्ष की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को ब्रिटेन और भारत में फ़िल्माया गया है, जिसके माध्यम से पूर्व-स्वतंत्र युग के आकर्षक पहलू से देश की जनता को रूबरू करवाया जाएगा.
फ़िल्म "गोल्ड" के साथ न केवल अभिनेता अक्षय कुमार पहली बार रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ मिल कर काम कर रहे है, बल्कि इस फ़िल्म के साथ टीवी अभिनेत्री मौनी रॉय भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही है. अक्षय कुमार, मौनी रॉय, कुणाल कपूर, अमित साध, विनीत सिंह और सनी कौशल अभिनीत, गोल्ड पॉवर पैक कलाकरों से लैस है. एक्सेल एंटरटेनमेंट बैनर के तहत, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित और रीमा काग्टी द्वारा निर्देशित "गोल्ड" 15 अगस्त 2018 के दिन बड़े पर्दे पर दर्शकों से रूबरू होगी.My quirkiest character ever! Here’s how we made him: https://t.co/L90LG9gT4s#MakingofTapanDas@excelmovies @kagtireema @FarOutAkhtar @ritesh_sid @Roymouni @kapoorkkunal @TheAmitSadh @ItsVineetSingh @SunnyK0
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 23, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट
Source: IOCL





















