एक्सप्लोरर
Trailer: एक्शन और मारधाड़ से भरपूर रजनीकांत की फिल्म 'काला' का ट्रेलर रिलीज, देखें
इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा नाना पाटेकर और हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में हैं.

नई दिल्ली: फैंस का इंतजार खत्म हुआ और आज रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'काला' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर एक्शन से भरपूर है. इसे देखकर फैंस के दिल में फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ेगी. मुख्य रुप से ये फिल्म तमिल में हैं और इसे तेलुगू और हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा. हिंदी में इस फिल्म का नाम 'काला करिकालन' है. इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा नाना पाटेकर और हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में हैं.
ट्रेलर देखकर लगता है कि इसमें रजनीकांत करप्शन से लड़ते नज़र आएंगे. नाना पाटेकर इसमें कद्दावर नेता की भूमिका में है और वो काला यानि रजनीकांत को रावण कहकर बुलाते हैं. नाना पाटेकर का एक डायलॉग है, 'हमने फैसला किया है कि गरीबी को अंधकरा को प्रकाश में बदल देंगे.' लेकिन काम इसके उलट करते हैं. इसके बाद लोगों को और धारावी को बचाने के लिए काला की एंट्री होती है. यहां देखें ट्रेलर बॉक्स ऑफिस इस फिल्म की भिड़ंत हॉलीवुड फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड : फालन किंगडम' के साथ हो रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि जुरासिक वर्ल्ड की वजह से कमाई के मामले में 'काला' को नुकसान हो सकता है. जुरासिक वर्ल्ड सीरीज की इस दूसरी फिल्म का भी भारत में बेसब्री से फैंस को इंतजार है. 'जुरासिक वर्ल्ड : फालन किंगडम' 2300 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हो रही है.
वहीं सोशल मीडिया पर काला को लेकर भी लोग उत्साहित हैं. 'काला' के लिए कल ट्विटर ने एक खास इमोजी भी लॉन्च कर दिया. ट्वीट में हैशटैग के बगल में दिखाई देने वाला इमोजी फिल्म में रजनीकांत के किरदार से प्रेरित है. इमोजी 10 जून तक सक्रिय रहेगा. इस फिल्म को धनुष प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसे पा. रंजीत ने डायरेक्ट किया है. रंजीत के साथ रजनीकांत की ये दूसरी फिल्म है. इससे पहले इन दोनों ने ‘कबाली’ में साथ काम किया था.
ट्रेलर देखकर लगता है कि इसमें रजनीकांत करप्शन से लड़ते नज़र आएंगे. नाना पाटेकर इसमें कद्दावर नेता की भूमिका में है और वो काला यानि रजनीकांत को रावण कहकर बुलाते हैं. नाना पाटेकर का एक डायलॉग है, 'हमने फैसला किया है कि गरीबी को अंधकरा को प्रकाश में बदल देंगे.' लेकिन काम इसके उलट करते हैं. इसके बाद लोगों को और धारावी को बचाने के लिए काला की एंट्री होती है. यहां देखें ट्रेलर बॉक्स ऑफिस इस फिल्म की भिड़ंत हॉलीवुड फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड : फालन किंगडम' के साथ हो रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि जुरासिक वर्ल्ड की वजह से कमाई के मामले में 'काला' को नुकसान हो सकता है. जुरासिक वर्ल्ड सीरीज की इस दूसरी फिल्म का भी भारत में बेसब्री से फैंस को इंतजार है. 'जुरासिक वर्ल्ड : फालन किंगडम' 2300 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हो रही है.
वहीं सोशल मीडिया पर काला को लेकर भी लोग उत्साहित हैं. 'काला' के लिए कल ट्विटर ने एक खास इमोजी भी लॉन्च कर दिया. ट्वीट में हैशटैग के बगल में दिखाई देने वाला इमोजी फिल्म में रजनीकांत के किरदार से प्रेरित है. इमोजी 10 जून तक सक्रिय रहेगा. इस फिल्म को धनुष प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसे पा. रंजीत ने डायरेक्ट किया है. रंजीत के साथ रजनीकांत की ये दूसरी फिल्म है. इससे पहले इन दोनों ने ‘कबाली’ में साथ काम किया था. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
टेलीविजन
Source: IOCL























