धारा 377 पर आए SC के फैसले के बाद, LGBT पर आधारित ये पहली फिल्म हुई है रिलीज़
स्वाती सेमवाल ने कहा, "जब इस दुनिया में यह महत्व नहीं रखता कि हम किस लिंग से नफरत करें तो समान लिंग के एक दूसरे से प्यार करने से लोग कैसे इतना प्रभावित होते हैं?"

मुंबई: धारा 377 पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अभिनेत्री-निर्देशक स्वाति सेमवाल ने एलजीबीटी पर बनाई गई एक शॉर्ट फिल्म 'एबनॉर्मल' रिलीज की. धारा 377 को अपराध नहीं करार देने से भारत में गे-सेक्स वैध हो गया है. 'एबनॉर्मल' को शुक्रवार को यू ट्यूब चैनल नेट पिक्स शॉर्ट्स पर रिलीज किया गया.
यह 20 मिनट की फिल्म एक स्कूली छात्रा आरोही की कहानी है जो खुद में कुछ अलग सा पाती है, जिसे दूसरों की नजर में आपत्तिजनक माना जाता है. स्वाति ने कहा, "जब मैं पहली बार लेखन और निर्देशन में आई थी, तो वह इसलिए नहीं कि मैं जानती थी कि यह मेरा जज्बा है. बल्कि ऐसा इसलिए था क्योंकि मैं पूछना चाहता थी कि हम जिसे चाहते हैं उससे प्यार करने के लिए वास्तव में स्वतंत्र हैं?"
उन्होंने कहा, "जब इस दुनिया में यह महत्व नहीं रखता कि हम किस लिंग से नफरत करें तो समान लिंग के एक दूसरे से प्यार करने से लोग कैसे इतना प्रभावित होते हैं?"
स्वाति ने कहा, "इन सब सवालों ने पिछले कुछ सालों में एक शॉर्ट फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया, जिसे हम इस शानदार जीत पर रिलीज कर रहे हैं. आइए हम प्यार और स्वीकृति फैलाएं."
यहां देखें फिल्म...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























