एक्सप्लोरर
VIDEO: भाई राजीव की शादी में जमकर मस्ती करती दिखी सुष्मिता सेन, बॉयफ्रेंड संग जमकर किया डांस
सुष्मिता सेन के भाई राजीव ने रविवार को अपनी मंगेतर संग शादी रचा ली. इस शादी की कई इन्साइड तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं.

पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की शादी हो गई है. राजीव ने टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा संग गोवा में शादी रचाई. इस शादी में सुष्मिता सेन अपने बच्चों और बॉयफ्रेंड के साथ पहुंची. शादी की कई इन्साइड तस्वीरें सामने आई हैं. हालांकि सुष्मिता सेन ने इस शादी समारोह में काफी कम लोगों को बुलाया था. भाई राजीव की ये शादी कुछ खास दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में हुई. राजीव और चारू ने गोवा में बंगाली और क्रिश्चियन दो रीति रिवाजों के अनुसाऱ शादी की. आप नीचे दी गई तस्वीरों में देख सकते हैं कि सुष्मिता सेन किस अंदाज में भाई की शादी में इंजॉय करती नजर आ रही हैं. वो इस शादी में बिल्कुल सिंपल अंदाज में पहुंची थी.
View this post on InstagramOne with the family #sushmitasen #rohmanshawl #charuasopa #rajeevsen #reneesen #alisahsen
भाई की शादी में सुष्मिता सेन बॉयफ्रेंड रोमन शॉल के साथ जमकर थिरकती नजर आईं. इस दौरान का दोनों का ये वीडियो सामने आया है.View this post on InstagramEngagement @asopacharu @rajeevsen9 #Engagement #Sushmitasen #bollywood #television #rajeevcharu
कुछ वक्त पहले सुष्मिता सेन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इस बात का एलान किया था. उन्होंने अपनी होने वाली भाभी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, ..और उन्होंने हां कह दिया, राजा भइया तुम इस दुनिया के सबसे लकी शख्स हो..शुक्रिया एंजल हमारी जिंदगी में आने के लिए...बहुत सारी शुभकामनाएं...शादी के लिए बहुत बेताब हूं मैं तो दोनों की ओर से डांस करने वाली हूं..View this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड
Source: IOCL























