सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती की लव स्टोरी पर बनेगी फिल्म, ये होगी स्टारकास्ट
Sushant Singh Rajput-Rhea Chakraborty Love Story: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं. सुशांत को आज भी फैंस याद करते हैं.

Sushant Singh Rajput-Rhea Chakraborty Love Story: सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को ये दुनिया छोड़कर चले गए थे. फैंस उन्हें आज भी बहुत याद करते हैं. सुशांत के चले जाने से फैंस का दिल टूट गया था. सुशांत को गए हुए 5 साल हो चुके हैं. सुशांत की पांचवी डेथ एनिवर्सरी पर फैंस को एक तोहफा मिला है. डायरेक्टर रूमी जाफरी ने सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती की लव स्टोरी पर एक फिल्म अनाउंस की है. रूमी इस समय स्क्रीनप्ले पर काम कर रहे हैं. फिल्म की कास्ट को लेकर भी कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं.
123 तेलुगू डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक रूमी जाफरी ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए फिल्म के बारे में डिटेल दीं. उन्होंने कहा- 'मैं अभी भी सुशांत को अपने आस-पास महसूस कर सकता हूं. उनकी संगति खुशी और उत्साह से भरी हुई थी. वो बहुत बेचैन आत्मा थे. वह एक मिनट भी शांत नहीं बैठ पाते थे. मैं उन्हें चलते-फिरते और बात करते हुए देखकर और उनके साथ रहते हुए ही थक जाता था. और उनकी गर्लफ्रेंड रिया हमेशा उनके साथ रहती थीं और उन्हें शांत करने की कोशिश करती थीं.'
लव स्टोरी बनाने का प्लान कैसे आया
रूमी ने आगे कहा- 'यह प्लान मेरे दिमाग में तब से आया जब सुशांत हमारे साथ था. रिया के लिए उसका प्यार कोई साधारण बात नहीं थी. वो उसके लिए अपनी जान दे सकती थी.'
ये होगी स्टार कास्ट
रिपोर्ट्स की माने तो रूमी जाफरी फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के किरदार के लिए वेदांग रैना को कास्ट करने का प्लान कर रहे हैं. हालांकि अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. अब देखना होगा कि फिल्म में वेदांग के साथ रिया चक्रवर्ती के किरदार में कौन एक्ट्रेस नजर आएंगी.
बता दें सुशांत सिंह राजपूत की मौत का आरोप रिया चक्रवर्ती पर लगा था. सुशांत की मौत के आरोप में रिया करीब एक महीने तक जेल में रही थीं. उनके खिलाफ सबूत नहीं मिलने पर उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी.
ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने की थी 8 घंटे शिफ्ट की डिमांड, जेनेलिया डिसूजा बोलीं- 'मुझे 10 घंटे की शिफ्ट से भी दिक्कत नहीं'
Source: IOCL























