SSR Trending: सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बहन प्रियंका ने किया ऐसा पोस्ट, ट्रेंड होने लगा दिवंगत एक्टर का नाम
'Saw Sushant In Dreams': सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे दो साल से ज्यादा हो गए, लेकिन फैंस उन्हें आए दिन याद करते हैं. अब उनकी बहन के एक पोस्ट के बाद फिर से दिवंगत एक्टर का नाम ट्विटर पर छा गया है.

Sushant's Sister Emotional Post: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) भले ही आज हम सब के बीच न हो लेकिन उनके फैंस उन्हें याद करते रहते हैं. सुशांत की मौत ने हर किसी को हिला कर रख दिया था. फैंस तो दूर, उनके परिवार वाले भी अब तक इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं. उनकी बहन प्रियंका के पोस्ट के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर दिवंगत अभिनेता का नाम ट्रेंड कर रहा है.
दरअसल, सुशांत सिंह की बहन प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने अपने भाई को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. प्रियंका की पोस्ट देख सुशांत के फैंस इतने इमोशनल हो गए कि अब ट्विटर पर Saw Sushant In Dreams काफी ट्रेंड हो रहा है. इस पोस्ट में प्रियंका ने बताया है कि अपने भाई को उन्होंने ख्वाब में देखा था. यह बताते हुए उन्होंन अपने भाई की तस्वीर भी पोस्ट की है.
What Life has mercilessly denied me, I seemed to steal in d peace of my sleep- a relaxed setting in your playful yet intense company, discussing, of all the things,your fav perfume and the fragrance lingers on all around me!
— Priyanka Singh (@withoutthemind) September 16, 2022
Saw Sushant In Dreams pic.twitter.com/CL0ggWsQJx
सुशांत को बहुत याद करती हैं उनकी बहन
सुशांत की तस्वीर और परफ्यूम बॉटल के साथ प्रियंका ने एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'जीवन ने मुझे बेरहमी से नकार दिया है कि मैं अपनी नींद से शांति चुरा रही हूं. मैं अपनी सबसे प्यारी कंपनी को मिस करती हूं, जब हम हर बात पर चर्चा करते थे. आपका पसंदीदा परफ्यूम मेरे चारों और रहता है. सुशांत को सपने में देखा'.
ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा सुशांत का नाम
प्रियंका सिंह के इस ट्वीट के बाद से ही फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने भी सुशांत को अपने सपने में देखने का दावा किया और लिखा, 'जब मैंने सोने के लिए आंखें बंद की तो सुशांत को अपने सामने ठीक इस फोटो की तरह ही मुस्कुराते हुए देखा. शायद वो मुझे ट्वीट करने की याद दिला रहे थे. सॉरी सुश'.
Kal ki hi baat hai!
— Divya 🇮🇳 💜🌈 (@divine__ssr) September 16, 2022
Yesterday, I was inactive in the Evening Trend😔
But at night, When I closed my eyes I saw Sushant smiling 📷☺
He was looking at me just like below picture 📷 😊
May be he was reminding me to tweet for him 😭 I'm sorry sush
Saw Sushant In Dreams ✨ pic.twitter.com/RZjNOzClmj
Saw Sushant In Dreams , want it to be real because I want to see you , hug you for once & tell you how much we all love you , what you mean to us. pic.twitter.com/RWULcQiqi1
— Koushani Kundu (@kundu_koushani) September 16, 2022
इसके अलावा एक अन्य ने लिखा, 'मैं आपको देखना चाहता हूं, आपको एक बार गले लगाना चाहता हूं और आपको बताना चाहता हूं कि हम सभी आपसे कितना प्यार करते हैं, आप हमारे लिए क्या मायने रखते हैं'.
I think you are more closer to us now than before Sushant bcz earlier we just see you in Movies but now we Feel you in Us like you're a part of our own from within we're breathing 🦋
— Jannatul 💥🇧🇩 (@Jannat_Firdouse) September 16, 2022
Saw Sushant In Dreams pic.twitter.com/EhRS1WNJAs
यह भी पढ़ें-
Watch: 'ब्रह्मास्त्र' में आलिया भट्ट के 'ईशा' कैरेक्टर पर फिर उठे सवाल, सामने आया ये मजेदार वीडियो
Mouni Roy ने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी करियर की शुरुआत, Ekta Kapoor के इस शो ने बदल दी किस्मत
Source: IOCL

























