Video: इस तरह ‘बार्बी गर्ल’ गाने के लिए सनी लियोनी औरत से बन गईं ‘मर्द’
सनी लियोनी फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'तेरा इंतजार' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. फिल्म में उनके साथ अरबाज खान मुख्य भूमिका में हैं.

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेरा इंतजार’ का प्रमोशन कर रही हैं. इसी के मद्देनजर सनी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपने लुक को चेंज करवाती दिख रही हैं.

दरअसल सनी, फिल्म के गाने ‘बार्बी गर्ल’ के लिए औरत से मर्द बन गईं हैं. मेकअप के जरिए सनी का पूरा लुक बदल दिया गया है. गाने के एक सीन में सनी दाढ़ी वाले लुक में नजर आईं हैं. उसी सीन के लिए सनी को औरत से मर्द बनना पड़ा है.
बता दें कि इस फिल्म में सनी लियोनी के साथ अरबाज खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और सनी के फैंस को खूब पसंद भी आया है. इसके गाने भी फैंस को भा रहे हैं.

सनी और अरबाज की ये लव स्टोरी 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























