Watch: 'गोविंदा सर कहां हैं?', पैप्स का सवाल सुन सुनीता आहूजा ने बनाया मुंह, भड़के एक्टर के फैंस, बोले- 'उनके स्टारडम की वजह से ही हो..'
Govinda-Sunita Ahuja: बीती रात एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची सुनीता आहूजा से पैप्स ने गोविंदा के बारे में पूछा तो उन्होंने हैरान कर देने वाला रिएक्शन दिया. इसकी वीडियो खूब वायरल हो रही है.

Sunita Ahuja Reaction On Govinda Absence: बीती रात गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेटे यशवर्धन आहूजा संग एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची थीं. इस दौरान मां-बेटे की जोड़ी काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं. वहीं जब पैप्स ने सुनीता से गोविंदा के बारे में पूछा तो स्टार वाइफ ने ऐसा रिएक्शन दिया कि हर कोई हैरान रह गया. इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
गोविंदा का नाम सुन सुनीता ने बनाया मुंह
27 मार्च, 2025 को सुनीता आहूजा ने मुंबई में हुए एक अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत की थी. पति गोविंदा के साथ आने के बजाय, यह दिवा अपने बेटे यशवर्धन आहूजा के साथ इस इवेंट में पहुंची थीं. सुनीता ने रेड कार्पेट पर शानदार एंट्री की, उन्होंने पीच-टोन्ड सीक्विन्ड को-ऑर्ड सेट पहना था, जिसके ऊपर पिंक फ्लोरल डिटेलिंग थी। उन्होंने अपने लुक को ग्लैम मेकअप, ओपन हेयर और स्लीक डैंगलिंग इयररिंग्स के साथ पेयर कंप्लीट किया था. वहीं, यशवर्धन ब्लैक शर्ट, ब्राउन शेड्स, क्रीम रंग के ब्लेज़र और मैचिंग पैंट में बेहद हैंडसम लग रहे थे.
इस दौरान पैप्स ने सुनीता और उनके बेटे यशवर्धन की खूब तस्वीरें क्लिक कीं. वहीं पैप्स ने सुनीता से पूछा, “गोविंदा सर कहाँ हैं?”. ये सुनकर सुनीता आड़ा-तिरछा मुंह बनाती हुई नजर आईं और हैरानी से कहा “क्या?!” उसके बाद वह हंस पड़ी. वहीं जब पैप्स ने कहा गोविंदा देरी से एंट्री कर सकतें हैं तो सुनीता ने कहा, ‘लास्ट बट नॉट द लीस्ट.’ जैसे ही वह आगे बढ़ने के लिए तैयार हुईं, एक फोटोग्राफर ने कहा पैप्स जोड़ी नंबर 1 एक्टर को मिस कर रहे है. सुनीता ने भी बिना किसी देरी के मुस्कुराते हुए कहा, “हमलोग भी कर रहे हैं.”
View this post on Instagram
भड़के गोविंदा के फैंस
वहीं सुनीता के इस रिएक्शन पर गोविंदा के फैंस भड़क गए हैं और खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "माफ करें, लेकिन आप गोविंदा के नाम और विरासत से जाने जाते हैं!!"एक अन्य यूजर ने कहा, "उन्हें याद रखना चाहिए कि वह और उनके बच्चे जो कुछ भी हैं या जिसके लिए जाने जाते हैं, वह गोविंदा और उनके स्टारडम की वजह से हैं." एक और ने कमेंट किया, "उन्होंने सचमुच गोविंदा जी को नजरअंदाज कर दिया, शर्म आनी चाहिए."



गोविंदा से तलाक रूमर्स पर सुनीता आहूजा ने दिया था ये रिएक्शन
पिछले महीने गोविंदा और सुनीता के तलाक के रूमर्स भी फैल गए थे. हालांकि, हाल ही में सुनीता ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा था, "अलग-अलग रहने का मतलब ये है कि जब उन्हें राजनीति में शामिल होना था, तब हमारी बेटी बड़ी हो रही थी, और उस समय कार्यकर्ता घर पर आते थे. अब जब बेटी जवान हो गई है, हम घर में आराम से शॉर्ट्स पहन कर घूमते हैं, इसलिए हमने सामने ही एक ऑफिस ले लिया था. अगर इस दुनिया में कोई माई का लाल मुझे और गोविंदा को अलग कर सकता है, तो सामने आकर दिखाये."
गोविंदा और सुनीता ने मार्च 1987 में शादी की थी. इस जोड़ी की एक बेटी टीना और एक बेटा यशवर्धन हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















