सिर्फ कॉमेडी ही नहीं एक्टिंग के भी महारथी हैं सुनील ग्रोवर, इन फिल्मों में निभा चुके हैं दमदार रोल
Sunil Grover Birthday Special: अपनी बेहतरीन कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले सुनील ग्रोवर कई हिंदी फिल्मों में दमदार किरदार निभा चुके हैं. नीचे देखें इन फिल्मों की लिस्ट....

कपिल शर्मा शो में गुत्थी और डॉ. गुलाटी बनकर घर-घर पहचान बनाने वाले सुनील ग्रोवर ने सफलता पाने के लिए कड़ा संघर्ष किया है. एक्टर 3 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए उन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं. जिनमें एक्टर ने दमदार किरदार निभाया और लोगों का खूब दिल जीता. डालिए इस रिपोर्ट पर एक नजर...
इन बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं सुनील ग्रोवर
प्यार तो होना ही था - सुनील ग्रोवर ने अजय देवगन और काजोल फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ से एक्टिंग में कदम रा था. ये फिल्म साल 1998 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में एक्टर ने नाई का किरदार निभाया था.

द लीजेंड ऑफ भगत सिंह - सुनील ग्रोवर इस फिल्म में भी काम कर चुके हैं. फिल्म उनका रोल छोटा था. लेकिन इससे उन्होंने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी.
गब्बर इज बैक - अक्षय कुमार की इस फिल्म में सुनील ग्रोवर एक पुलिस कर्मचारी की भूमिका में नजर आए थे. इस रोल को भी फैंस ने काफी पसंद किया था.
गजनी - सुनील ग्रोवर आमिर खान की फिल्म ‘जगनी’ में भी काम कर चुके हैं. इसमें वो वेटर बने थे. फिल्म में उनका रोल काफी लंबा था. जो आज भी दर्शकों को गुदगुदाता था. इसके अलावा एक्टर फिल्म ‘भारत’ में भी नजर आ चुके हैं.
View this post on Instagram
वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं एक्टर
सुनील ग्रोवर टीवी और बॉलीवुड के अलावा ओटीटी पर भी कदम रख चुके हैं. वो ‘सनफ्लॉवर’ सीरीज में नजर आए थे. इसके अलावा यूनाइटेड कच्चे में भी वो लीड रोल में निभा चुके हैं. इन दिनों वो कपिल शर्मा के साथ ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आ रहे हैं. इसमें वो अपनी कॉमेडी से चार चांद लगा देते हैं. शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























