हेरा फेरी 3 में Kartik Aaryan के रोल पर सुनील शेट्टी ने किया रिएक्ट, बोले- मुझे, अक्षय और परेश को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता
Hera Pheri 3 Kartik Aaryan: हेरा फेरी 3 को लेकर जबरदस्त चर्चा है. परेश रावल ने फिल्म छोड़ दी है. अब सुनली शेट्टी ने फिल्म में कार्तिक आर्यन के रोल को लेकर रिएक्ट किया है.

Hera Pheri 3 Kartik Aaryan: हेरा फेरी 3 से परेश रावल की एग्जिट के बाद से हर तरफ ये चर्चा है कि उनकी जगह फिल्म में कौन लेगा. एक्टर सुनील शेट्टी का कहना है कि फिल्म में उनकी, परेश रावल और अक्षय कुमार की जगह कोई नहीं ले सकता है. शुरू में फिल्म में कार्तिक आर्यन की कास्टिंग को लेकर खबरें थीं. अब सुनील ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है.
'हम तीनों को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता'
जूम से बातचीत में सुनील शेट्टी ने कहा, 'फिल्म तब आइकॉनिक बनती है जब ऑडियंस कैरेक्टर्स को याद रखती है. ये सुनील, अक्षय और परेश नहीं है बल्कि राजू, श्याम और बाबू राव हैं. इन तीन कैरेक्टर्स को कोई भी रिप्लेस नहीं कर सकता है.'
कार्तिक आर्यन की एंट्री पर सुनील शेट्टी
वहीं सुनील ने कार्तिक आर्यन की कास्टिंग को लेकर भी रिएक्ट किया है. सुनील ने कहा, 'जब कार्तिक को फिल्म के लिए कंसीडर किया गया था, तब भी वो राजू की जगह नहीं लेने वाले थे. ये पूरी तरह से एक अलग रोल था.'
बता दें कि शुरुआत में खबरें थीं कि कार्तिक आर्यन को फिल्म हेरा फेरी 3 के लिए कंसीडर किया जा रहा था. हालांकि, कार्तिक संग बात नहीं बनी. इस बारे में न्यूज 18 से इंटरव्यू में परेश रावल ने कहा था, 'कार्तिक राजू से बिल्कुल अलग था और उसकी एनर्जी बहुत अलग थी.'
हेरा फेरी 3 की बात करें तो ये 2000 में आई फिल्म हेरा फेरी की तीसरी इंस्टॉलमेंट है. हेरे फेरी की दूसरी इंस्टॉलमेंट 2006 में आई थी. दोनों ही फिल्मों को बहुत पसंद किया गया था. अब हेरा फेरी 3 आने वाली है. फिल्म का टीजर भी शूट हो गया था. हालांकि, आखिरी वक्त पर परेश रावल ने फिल्म छोड़ दी. परेश के फिल्म छोड़ देने से फैंस बहुत उदास हैं.
Source: IOCL























