एक्सप्लोरर
परमवीर 'चक्र' विजेता सूबेदार जोगिंदर सिंह पर बनी फिल्म 4 भाषाओं में होगी रिलीज
परमवीर चक्र' विजेता सूबेदार जोगिंदर सिंह की जीवनी पर बनने वाली फिल्म (बायोपिक) तीन भाषाओं में रिलीज होगी.

नई दिल्ली: परमवीर चक्र' विजेता सूबेदार जोगिंदर सिंह की जीवनी पर बनने वाली फिल्म (बायोपिक) तीन भाषाओं में रिलीज होगी. संभावना व्यक्त की जा रही है, यह फिल्म मई महीने में रिलीज होगी. सूबेदार जोगिंदर सिंह फिल्म के निर्देशक समरजीत सिंह ने यहां सोमवार को बताया कि यह देश की पहली ऐसी जीवनी है, जो किसी परमवीर चक्र विजेता पर बनी है और पंजाबी के अलावा तीन भाषाओं, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.
उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में इसका टीजर सागा म्यूजिक एव म्यूनिसिस इन्फो सोल्युशंस के साथ सैवन कलर्स मोशन पिक्च र्स ने जारी किया गया है, जिसे देशभर के लोगों ने पसंद किया. उन्होंने बताया कि सूबेदार जोगिंदर सिंह के जीवन पर बनी यह फिल्म हर भारतीय को गौरवान्वित करने वाला है.
इस फिल्म में भारत की एकता और अखंडता को अक्षुण रखने वाले शहीदों में से एक सूबेदार जोगिंदर सिंह की शौर्य गाथा को पर्दे पर उतारा गया है. इसमें पंजाब के सुपर स्टार गिप्पी ग्रेवाल सूबेदार जोगिंदर सिंह की भूमिका में नजर आएंगे.
सूबेदार जोगिंदर सिंह शहीद होने से पूर्व 1962 में चीन के साथ हुई लड़ाई में शामिल हुए थे. इस फिल्म में भारत-चीन की लड़ाई को 14000 फीट की ऊंचाई पर फिल्माया गया है, इस दौरान पहाड़ की दुर्गम चोटियों पर शूटिंग दौरान पहाड़ पर फिसलने से अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल घायल भी हो गए थे. फिल्म की शूटिंग खूबसूरत और खतरनाक जगहों जैसे कारगिल और द्रास, राजस्थान एवं असम में हुई है.
इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल, गुग्गु गिल, कुलविंदर बिल्ला, अदिति शर्मा, राजवीर जवंदा, रोशन प्रिंस, करमजीत अनमोल, सरदार सोही, लवलीन कौर सैसन, जॉर्डन संधू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
Subedar Joginder Singh ji te ohna de 21 sathiyaan de jazbe nu salaam ...???? Main tuhade sareyan nal is film da teaser share kar rea te mainu umeed hai tusi ehnu pyaar do ge..????#TrueStory #ParamVirChakra #IndoChinaWar1962 #WorldWar2 #SumeetSingh #SagaMusic #SevenColors pic.twitter.com/u3c1sfXmXb — Gippy Grewal (@igippygrewal) January 24, 2018

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
Source: IOCL