एक्सप्लोरर
झूठी शान के नाम पर हत्याओं को रोकने के लिए कड़े कानूनों की जरूरत : परेश रावल
एक पंजाबी पुरुष और गुजराती महिला की प्रेम कहानी पर आधारित इस हास्य फिल्म में वीर दास और पायल घोष मुख्य भूमिकाओं में होंगे.

फाइल फोटो
मुंबई : अंतरजातीय विवाह के विषय पर आधारित अपनी अगली फिल्म ‘पटेल की पंजाबी शादी’ के रिलीज से कुछ दिन पहले अभिनेता परेश रावल ने कहा है कि समाज में झूठी शान के नाम पर हत्याओं को रोकने के लिए कड़े कानूनों की जरूरत है.
एक पंजाबी पुरुष और गुजराती महिला की प्रेम कहानी पर आधारित इस हास्य फिल्म में वीर दास और पायल घोष मुख्य भूमिकाओं में होंगे. अंतरजातीय विवाह करने पर युवाओं की हत्या के मामलों के बारे में पूछे जाने पर परेश ने कहा, ‘‘समाज में यह होता है. यह गलत हो रहा है. मुझे लगता है कि कड़े कानूनों की जरूरत है और हमारी न्याय-व्यवस्था को और मजबूत करना होगा. यह त्वरित होनी चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि एक मामला छह महीने के अंदर निपट जाना चाहिए. परेश ने कहा, ‘‘तो उम्मीद है कि धीरे धीरे सबकुछ निपट जाएगा. इसके साथ शिक्षा की भी जरूरत है.’’ फिल्म में परेश रावल शीर्ष महिला किरदार के सख्त गुजराती पिता की भूमिका अदा कर रहे हैं, वहीं अभिनेता रिषी कपूर ने मस्तमौला पंजाबी पिता का किरदार अदा किया है. संजय छैल निर्देशित यह फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होगी. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















