एक्सप्लोरर
शाहरूख खान का दावा- 'जब हैरी मेट सेजल' में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' में कुछ भी आपत्तिजनक न होने का आश्वासन दिया है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म के प्रोमो में बोले गए एक शब्द पर आपत्ति जताई थी. 'सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन' के प्रमुख पहलाज निहलानी ने टीवी पर फिल्म का एक लघु प्रोमो दिखाने के लिए उसमें से 'इंटरकोर्स' शब्द हटाने को कहा था. तब उन्होंने यह भी कहा था कि अगर इसके पक्ष में एक लाख वोट मिले तो वह इसे ऐसे ही रहने देंगे. अब एक लाख वोट मिलने के बाद शाहरूख ने इस पर पहलाज निहलानी की प्रतिक्रिया की मांग की है. 'जब हैरी मेट सेजल' के नए गाने के लॉन्च के मौके पर शाहरूख ने कहा, 'जिस तरह से लोगों ने वोट दिए हैं, उन्हें भी आकर फिल्म देखनी चाहिए. मैंने पहले भी कहा है कि हम सीबीएफसी का सम्मान करते हैं, वे अपना काम कर रहे हैं और हम अपना कर रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'यह कहने के बाद, मुझे नहीं लगता कि फिल्म के विषय में कुछ भी आपत्तिजनक है.' फिल्म के नए गीत 'बीच बीच में' के लॉन्च के मौके पर शाहरूख के साथ उनकी सह-कलाकार अनुष्का शर्मा और निर्देशक इम्तियाज अली भी मौजूद थे. 'जब हैरी मेट सेजल' चार अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
उन्होंने कहा, 'यह कहने के बाद, मुझे नहीं लगता कि फिल्म के विषय में कुछ भी आपत्तिजनक है.' फिल्म के नए गीत 'बीच बीच में' के लॉन्च के मौके पर शाहरूख के साथ उनकी सह-कलाकार अनुष्का शर्मा और निर्देशक इम्तियाज अली भी मौजूद थे. 'जब हैरी मेट सेजल' चार अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























