पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, नशे में थीं श्रीदेवी, बाथटब में डूबने से हुई मौत
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा. बाथटब में डूबसे से हुई श्रीदेवी की मौत. रिपोर्ट के मुताबिक श्रीदेवी शराब के नशे की वजह से चक्कर खाकर बाथटब में गिर पड़ीं थीं.

नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने से उनकी मौत की वजह से पर्दा उठ गया है. रिपोर्ट में बेहद चौंकाने वाली बात सामने आई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक श्रीदेवी की मौत की वजह बाथटब में डूबना है. गल्फ न्यूज़ के मुताबिक जिस वक्त वो बाथटब में गिरीं उस वक्त उन्होंने शराब पी रखी थी. शराब के नशे की वजह से उनका बैलेंस बिगड़ा और वो चक्कर खाकर बाथटब में गिर पड़ीं. पानी में डूबने की वजह से उनके दिल की धड़कन रुक गई और उनकी मौत हो गई. बता दें कि श्रीदेवी का डेथ सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है.
इसके साथ ही रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि श्रीदेवी की मौत के पीछे कोई आपराधिक मंशा नहीं थी. वहीं गल्फ न्यूज़ के मुताबिक श्रीदेवी के शरीर में शराब के अंश पाए गए हैं. दुबई पुलिस ने गल्फ न्यूज़ को बताया है कि शुरूआती जांच में ये बात सामने आई है कि वो चक्कर खाकर बाथटब में गिरीं. आपको बता दें कि फिलहाल किसी आधिकारिक व्यक्ति ने उनके नशे में होने की बात नहीं कही है और फॉरेंसिक रिपोर्ट में मौत की वजह डूबने को बताया गया है.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















