एक्सप्लोरर
सोनम कपूर आहूजा ने किया खुलासा, उनकी दोस्त भी हुई सेक्सुअल हैरेसमेंट का शिकार
सोनम कपूर आहूजा खुलासा करते हुए कहा कि इंडस्ट्री में इस प्रकार की चीजों का सामना कई लोगों को करना पड़ता है लेकिन हर कोई इसे लेकर आवाज नहीं उठाता.

सोनम कपूर आहूजा अपने बयानों और बेबाक अंदाज को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में सोनम कपूर ने अपनी एक दोस्त के साथ हुई सेक्सुअल हैरेसमेंट को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में इस प्रकार की चीजों का सामना कई लोगों को करना पड़ता है लेकिन हर कोई इसे लेकर आवाज नहीं उठाता. सोनम ने कहा कि उनकी दो बेहद खास दोस्तों को इसका सामना करना पड़ा था. लेकिन उन्होंने इसे लेकर किसी से कोई शिकायत नहीं की. उनकी एक और फ्रेंड के साथ भी ऐसा ही हुआ और इसके खिलाफ आवाज उठाने को लेकर उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहते कि उन्हें हमेशा एक पीड़िता की नजर से देखा जाए. इसलिए वो इसके खिलाफ कोई कदम नहीं उठा पाईं.
हालांकि सोनम ने अपनी इन दोस्तों से जुड़ी कोई अन्य जानकारी साझा नहीं की. बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब सोनम कपूर ने सेक्सुअल हैरेसमेंट और महिलाओं से जुड़े अधिकारों के खिलाफ आवाज उठाई है. इन दिनों सोनम कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' को प्रमोट करने में व्यस्त हैं. इस फिल्म में वो अपने पिता के साथ पहली नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर पहले ही लोगों को काफी पसंद आ गया है. फिल्म के ट्रेलर से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म लेस्बियन कपल की लवस्टोरी को बयां करता है. हालांकि अभी तक फिल्म के विषय को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है.
हालांकि उनकी इस फिल्म के साथ भी एक सेक्सुअल हैरेमेंट का एक विवाद शुरू हो गया है. दरअसल, फिल्म के सह-निर्माता राजकुमार हिरानी पर हाल ही में सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगे हैं. जिसके बाद से फिल्म के प्रमोशन बैनर्स से उनका नाम हटा दिया गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL

























