एक्सप्लोरर
Cannes 2018: वायरल हो रही है सोनम कपूर की ये तस्वीर, जानिए क्यों है खास
कान फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए इस समय सोनम कपूर फ्रांस में हैं और वो वहां पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. वहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान की ओर से अभिनेत्री माहिरा खान अपने देश के प्रतिनिधित्व करती नजर आ रही हैं. इन दोनों की एक तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

नई दिल्ली: कान फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए इस समय सोनम कपूर फ्रांस में हैं और वो वहां पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. वहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान की ओर से अभिनेत्री माहिरा खान अपने देश के प्रतिनिधित्व करती नजर आ रही हैं. इन दोनों की एक तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में सोनम कपूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को गले लगाकर किस करती हुई नजर आ रही हैं. ये तस्वीर कॉस्मेटिक ब्रांड लॉरियल इंडिया के ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई है. इसके कैप्शन में लिखा गया है सोनम कपूर एंड माहिरा खान शाइनिंग ऑन रेड कार्पेट.
इस तस्वीर की सबसे खास बात ये है कि इस तस्वीर को फैंस ने ट्रोल करने की जगह प्यार दिया. लॉरियल इंडिया के ट्विटर पर दोनों ही एक्ट्रेसेस को लेकर अच्छे कमेंट्स पढ़ने को मिले. आपको बता दें कि सोनम कपूर की शादी के समय माहिरा ने उन्हें शुभकामनाएं दी थीं और इसके जवाब में सोनम ने कहा था कि जल्द ही कान्स में मिलते हैं. माहिरा खान के बॉलीवुड में अच्छे रिश्ते हैं और उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इसके अलावा सोनम और माहिरा दोनों ही के कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट से लुक सामने आईं है. जिनमें दोनों ही अभिनेत्रियों ने अपने स्टाइल का जलवा बिखेरा है. आप भी देखें तस्वीरें..
L'Oréalistas @sonamakapoor & Mahira Khan shine on the red carpet sporting two of our favourite shades of Infallible Pro Matte Liquid Lip - Bare Attraction & Rouge Envy. Buy now at Rs. 799 only - https://t.co/RFTGXpZIMj #LifeAtCannes #Cannes2018 #SummerEscape #LOrealParisIndia pic.twitter.com/etEqskOAuP
— L'Oréal Paris India (@LOrealParisIn) May 14, 2018
इस तस्वीर की सबसे खास बात ये है कि इस तस्वीर को फैंस ने ट्रोल करने की जगह प्यार दिया. लॉरियल इंडिया के ट्विटर पर दोनों ही एक्ट्रेसेस को लेकर अच्छे कमेंट्स पढ़ने को मिले. आपको बता दें कि सोनम कपूर की शादी के समय माहिरा ने उन्हें शुभकामनाएं दी थीं और इसके जवाब में सोनम ने कहा था कि जल्द ही कान्स में मिलते हैं. माहिरा खान के बॉलीवुड में अच्छे रिश्ते हैं और उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इसके अलावा सोनम और माहिरा दोनों ही के कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट से लुक सामने आईं है. जिनमें दोनों ही अभिनेत्रियों ने अपने स्टाइल का जलवा बिखेरा है. आप भी देखें तस्वीरें.. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL
























