Sonam Kapoor और आनंद आहूजा के घर गूंजी किलकारियां, एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म, जानिए कैसी है दोनों की सेहत
Sonam Kapoor Baby Boy: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर मां बन गई हैं. सोनम ने आज एक बेटे को जन्म दिया है.

Sonam Kapoor Baby Boy : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की जिंदगी में आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका इंतज़ार उन्हें कई महीनों से होगा. अनिल कपर के घर पर आज निश्चित तौर पर जश्न का मौहाल होगा क्योंकि सोनम कपूर और आनंद आहूजा के घर किलकारियां गूंजी हैं.
जी हां, आपने एकदम सही पढ़ा सोनम कपूर मां बन गई हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस के फैंस को इस दिन का बेसब्री से इंतज़ार था. ज़ाहिर है इस खबर से आहूजा परिवार और कपूर परिवार बहुत खुश है. बताया जा रहा है मां और बेटे दोनों स्वस्थ हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की सास नीतू कपूर (Neetu Kapoor)ने इस खबर को कन्फर्म किया है और सोनम-आनंद को ढेर सारी बधाई दी है. नीतू कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक प्यार सा कार्ड शेयर किया है जिस पर लिखा है, 20.08.2022 हमने एक खूबसूरत लड़के का स्वागत किया. सभी डॉक्टर्स, नर्स, दोस्तों और परिवार का बहुत शुक्रिया जिन्होंने इस जर्नी.में सपोर्ट किया. ये तो अभी शुरुआत है, लेकिन हम जानते हैं कि अब हमारी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है. सोनम और आनंद. मुबारक हो अनिल कपूर और सुनीता कपूर.
आपको बता दें कि सोनम और आनंद की शादी को 5 साल हो चुके हैं. 2018 में दोनों ने शादी की थी. शादी के 5 साल बाद एक्ट्रेस मां बनी हैं. 21 मार्च को सोनम ने आनंद आहूजा के साथ फोटोज़ शेयर कर ये गुड न्यूज़ सबके साथ शेयर की थी कि वो मां बनने वाली हैं.
View this post on Instagram
अपने पूरे प्रेग्नेंसी पीरियड को सोनम कपूर ने खूब एंजॉय किया है. सोनम कपूर ने ढेर सारे फोटोशूट करवाए. परिवार के साथ विदेश घूमने गईं और सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहीं. सोनम का बेबी शॉवर भी खूब धूमधाम से किया गया था जिसकी फोटोज़ और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर शख्स ने कहा- इसे पत्थर से मारना चाहिए, फिर उर्फी जावेद ने उठाया हैरान करने वाला कदम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















