सोनाली बेंद्रे को हाई ग्रेड कैंसर, बॉलीवुड से लेकर फैंस तक, दुआओं के लिए उठे सभी के हाथ
आपको बताते हैं कि किसने क्या लिखा है-

नई दिल्ली: आज बॉलीवुड को उस समय बड़ा झटका लगा जब अचानक अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने बताया कि उन्हें 'हाई ग्रेड कैंसर ’ है और उनका न्यूयॉर्क में इलाज चल रहा है. आज सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए सोनाली बेंद्रे ने कहा कि कैंसर फैलता गया जिसका उन्हें पता ही नहीं चला. ये खबर सुनते ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े सितारों सहित अभिनेत्री के फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं. आपको बताते हैं कि किसने क्या लिखा है-
अभिनेता अर्जुन कपूर ने लिखा- उस बास्टर्ड से लड़ो और उसे जीतने मत देना.
Fight that bastard Sonali don’t let it win !!! https://t.co/MW8xFb8JTz
— Arjun Kapoor (@arjunk26) July 4, 2018
करन जौहर ने लिखा- जल्द सही होने की कामना करता हूं. इससे लड़ने के लिए प्यार और शक्ति...
पूनम पांडे ने लिखा- मैं भगवान से आपके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.
सोफी चौधरी ने लिखा- मैं तुम्हारे लिए प्रार्थना कर रही हूं सोनाली. मुझे पता है तुम कर लोगी. हम सब तुमसे बहुत प्यार करते हैं.#SonaliBendre I Pray God Speedy recovery @iamsonalibendre
— Poonam Pandey (@iPoonampandey) July 4, 2018
Sending you all the love, strength and prayers to fight this Sonali!! I know you will!! We all love you! ❤️❤️ @iamsonalibendre https://t.co/7aPU4NVq5A
— Sophie Choudry (@Sophie_Choudry) July 4, 2018
सोनाली बेंद्रे ने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर के जरिए कैंसर की जानकारी दी. इसके तुरंत बाद सोनम कपूर सहित कई बॉलीवुड सितारों ने कमेंट करके उन्हें जल्द ठीक होने की दुआ दी.
इसके अलावा सोनाली बेंद्रे के फैंस भी लगातार उनके ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.

आपको बता दें कि हाई ग्रेड कैंसर ऐसा कैंसर होता है जिसमें कैंसर कोशिकाएं बहुत तेजी से बढ़ती और फैलती हैं.
सोनाली बेंद्रे ने क्या लिखा
उन्होंने लिखा, “ लगातार हो रहे दर्द के चलते कुछ जांच कराई गईं जिसमें यह चौंकाने वाली बात सामने आई. मेरे दोस्त और मेरा परिवार इस मुश्किल वक्त में मेरे साथ हैं और हर तरीके से मददगार बना हुआ है. मैं बहुत खुशनसीब हूं और इन सबकी शुक्रगुजार हूं.” सोनाली ने कहा , “मैं इसका सामना करूंगी क्योंकि मैं जानती हूं कि मेरे पास मेरे परिवार और दोस्तों की ताकत है. इस बीमारी से लड़ने के लिए तत्काल और तेजी से कदम उठाने के अलावा कोई तरीका नहीं है .. हम आशावादी बने हुए हैं और मैं इस रास्ते में आने वाली हर मुश्किल से लड़ने के लिए दृढ़ हूं. ”
उन्होंने कहा , “पिछले कुछ दिनों में मिले अथाह प्यार और समर्थन ने मेरी मदद की जिसके लिए मैं बेहद शुक्रगुजार हूं.”बता दें कि सोनाली को 90 की दशक में आई “सरफरोश’’, “दिलजले” और “डुप्लीकेट” जैसी फिल्मों में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है. उन्होंने फिल्मकार गोल्डी बहल से 2002 में शादी की थी. दोनों का 13 वर्षीय एक बेटा है.
Source: IOCL























