Sky Force Box Office Collection Day 14: अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' रेंग रही है बॉक्स ऑफिस पर, 14वें दिन हालत खराब, जानें कमाई
Sky Force Box Office Collection Day 14: स्काई फोर्स से जो उम्मीदें बंधी थीं वो अब टूटती नजर आ रही हैं. ऐसा लग रहा है कि अक्षय कुमार के करियर में इस फिल्म का बहुत ज्यादा फायदा नहीं मिलने वाला.

Sky Force Box Office Collection Day 14: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स ने गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होकर जितने दर्शक बटोरे उसके बाद उम्मीदें बंध गईं कि फिल्म बड़ी हिट हो सकती है. हालांकि, फिल्म आगे के दिनों में दर्शकों को आकर्षित करने में बहुत ज्यादा सफल नहीं हो पाई.
दूसरे वीकेंड में कुछ दर्शक बढ़े लेकिन वीकडेज की शुरुआत के साथ ही फिल्म की हालत खराब होती दिख रही है. फिल्म को रिलीज हुए आज 14 दिन हो चुके हैं, और आज की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
स्काई फोर्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
स्काई फोर्स की कमाई से जुड़े ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म ने पहले हफ्ते में 99.70 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. इसके बाद के वीकेंड में फिल्म की कमाई 19.80 करोड़ रुपये रही. इस तरह से सिर्फ 10 दिन में ही फिल्म ने 119.50 करोड़ रुपये का बंपर कलेक्शन कर लिया.
सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म की 11वें, 12वें और 13वें दिन की कमाई 1.6 करोड़, 1.35 करोड़ और 1.5 करोड़ रही. इसके बाद, आज यानी 14वें दिन ये आंकड़ा 10:25 बजे तक 91 लाख ही पहुंच पाया है. फिल्म की टोटल कमाई 124.86 करोड़ रुपये हो चुकी है. आज की कमाई से जुड़े आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
#SkyForce witnesses strong growth on [second] Saturday and Sunday, driven by urban centres.#SkyForce [Week 2] Fri 4.60 cr, Sat 7.40 cr, Sun 7.80 cr. Total: ₹ 119.50 cr.#India biz | Nett BOC | #Boxoffice#SkyForce biz at a glance…
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 3, 2025
⭐️ Week 1: ₹ 99.70 cr
⭐️ Weekend 2: ₹… pic.twitter.com/wx2WgMbWaN
देवा के बाद साउथ फिल्म 'विदामुयार्ची' बनी स्काई फोर्स के लिए मुश्किल
शाहिद कपूर की देवा आने के बाद अक्षय कुमार की फिल्म की कमाई में जो असर पड़ा था. दर्शक बंट जाने की वजह से फिल्म की कमाई में कमी आई थी. अब साउथ के स्टार अजित कुमार की 'विदामुयार्ची' भी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसने अभी तक 15 करोड़ रुपये के ऊपर कमाई कर ली है. ऐसे में अक्षय कुमार की फिल्म के लिए अजित कुमार भी खतरा बनते दिख रहे हैं.
स्काई फोर्स का बजट और स्टारकास्ट
स्काई फोर्स को करीब 160 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. इंडियन बॉक्स ऑफिस फिल्म की जो अभी तक की कमाई हुई है वो इस आंकड़े से काफी दूर है. संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर के डायरेक्शन में बनी फिल्म में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और सारा अली खान अहम किरदारों में हैं.
और पढ़ें: रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हुई अजित कुमार की 'विदामुयार्ची', मेकर्स को लगेगा झटका
Source: IOCL





















