Aamir Khan Musical Party: सितारे जमीन पर की पार्टी में सितारे की धूम, कपिल शर्मा और शंकर महादेवन ने लगाया सुरों का तड़का
Aamir Khan Musical Party: कॉमेडियन कपिल शर्मा ने आमिर खान के घर हुई स्पेशल म्यूजिक नाइट की झलक साझा की. जहां ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज से पहले स्टार्स ने सेलिब्रेट किया.

Aamir Khan Musical Party: हाल ही में कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने अपने फैंस को एक बेहद खास शाम की झलक दिखाई. ये शाम आमिर खान के घर पर सेलिब्रेट की गई थी, जहां उनकी आने वाली फिल्म 'सितारे जमीन पर' की रिलीज से पहले एक प्राइवेट म्यूजिकल पार्टी रखी गई. इस खास मौके पर आमिर के करीबी दोस्त, फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स और परिवार के सदस्य मौजूद थे.
कपिल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर इस इवेंट का एक वीडियो साझा किया, जो तेजी से वायरल हो गया. इस वीडियो में कपिल, संगीतकार शंकर महादेवन के साथ स्टेज पर मिलकर गाना गाते नजर आए. आमिर खान भी इस संगीत सेशन का आनंद लेते दिखे. कपिल ने शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति दी, जिसे सुनकर शंकर महादेवन और आमिर दोनों ने उनकी तारीफ की.
View this post on Instagram
कपिल ने इस पोस्ट में लिखा, "सितारे ज़मीन पर के खास सितारों के साथ एक खास शाम. आमिर भाई का शुक्रिया इस खूबसूरत शाम के लिए." उन्होंने फिल्म को 20 जून की रिलीज़ के लिए शुभकामनाएं भी दीं.
दूसरे सेलेब्स भी पहुंचे थे इस शाम में
इस संगीत भरी शाम में और भी सितारे नजर आए. एक क्लिप में रणबीर कपूर, फिल्म की स्टारकास्ट के साथ ग्रुप फोटो में पोज़ देते दिखे. इस फोटो में आमिर खान, किरण राव, निर्देशक आर.एस. प्रसन्ना, और संगीतकार तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय भी नजर आए.
पार्टी में हुई थी सचिन की सरप्राइजिंग एंट्री
इस शाम की सबसे बड़ी सरप्राइज एंट्री थी क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि की. आमिर ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और मेहमानों ने सचिन के रिस्पेक्ट में तालियां और चियर्स लगाए.
इस महीने रीलीज होने जा रही है सितारे ज़मीन पर
'सितारे ज़मीन पर' फिल्म को आर.एस. प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है और इसे आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख नजर आएंगी और साथ में दस नए कलाकारों की यह पहली फिल्म होगी. यह फिल्म स्पेनिश हिट ‘चैम्पियंस’ का हिंदी रीमेक है और 20 जून 2025 को रिलीज़ हो रही है.
Source: IOCL





















