'तारे जमीन पर' के बाद आमिर खान ने दूसरी कोई फिल्म क्यों नहीं की डायरेक्ट? खुद बताई वजह
Aamir Khan On Film Direction : आमिर खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर बात की. साथ ही खुलासा किया कि फिल्म 'तारे जमीन पर' के बाद उन्होंने कोई और मूवी डायरेक्ट क्यों नहीं की.

Aamir Khan On Film Direction : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की हाल ही में फिल्म 'सितारे जमीन पर' रिलीज हुई है. फिल्म थिएटर्स पर अपना कमाल दिखा रही है. इस फिल्म में आमिर ने अपने टोटल 10 सितारों को लॉन्च किया है.
फिल्म को लेकर एक इंटरव्यू में आमिर ने अपने एक्टिंग और डायरेक्शन को लेकर अपना एक्सपिरियन्स शेयर किया और बताया कि क्यों फिल्म 'तारे जमीन पर' के बाद उन्होंने आगे कोई मूवी डायरेक्शन क्यों नहीं की.
डायरेक्शन से ज्यादा एक्टिंग के दीवाने हैं आमिर
हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर ऑडियन्स अपना भरपूर प्यार दे रही है. आमिर ने फिल्म प्रमोशन्स को लेकर कुछ दिनों पहले पिंकविला में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उनसे 'तारे जमीन...' के बाद कोई और फिल्म डायरेक्ट नहीं करने को लेकर सवाल पूछा गया.
View this post on Instagram
इसके जवाब में आमिर कहते हैं - 'तारे जमीन पर' के बाद से मैंने कोई फिल्म डायरेक्ट नहीं की है, क्योंकि मुझे एक्टिंग करना ही बेहद पसंद है. अगर मैं डायरेक्शन करता हूं तो मुझे एक्टिंग छोड़नी पड़ती और मैं ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि मुझे एक्टिंग काफी पसंद है.'
'तारे जमीन पर' नहीं थी आमिर की पहली पसंद
आमिर ने इस बात का खुलासा भी किया कि फिल्म तारे जमीन पर की डायरेक्शन उनकी पहली पसंद नहीं थी. उन्होंने कहा कि - 'ये फिल्म पहले किसी और डायरेक्टर के पास थी लेकिन कुछ प्रॉब्लम होने से उनकी जगह मुझे फिल्म संभालनी पड़ी. हालांकि फिल्म ने थिएटर्स में कमाल दिखा दिया और फैंस ने इसकी खूब तारीफ की.'
'सितारे जमीन पर' के बारे में
आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर की स्टोरी एक बास्केटबॉल कोच के इर्द-गिर्द घूमती है. कोच के नशे की हालत में गाड़ी चलाने को लेकर कोर्ट उसे एक खास बास्केटबॉल टीम को कोच करने की सजा सुनाती है. स्पेशल बच्चों को सिखाते हुए कोच की लाइफ भी सही ट्रैक पर आने लगती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























