OTT पर कुछ ही घंटों में अचानक से आने वाला है 'सिकंदर', आहट भी नहीं मिली, जानें कहां देख पाएंगे
Sikandar OTT Release Date: सलमान खान के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है. एक्टर की फिल्म सिकंदर अब जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. जानिए कब और कहां होगी स्ट्रीम

Sikandar OTT Release Date: सलमान खान के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है. एक्टर की फिल्म ‘सिकंदर’ अब जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. हाल ही में मेकर्स ने इसकी ओटीटी रिलीज की डेट अनाउंस की है. तो चलिए जानते हैं कि एक्टर की ये फिल्म कब और कहां स्ट्रीम होने वाली है.
‘सिकंदर’ की ओटीटी रिलीज डेट हुई अनाउंस
दरअसल नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने फैंस को गुड न्यूज देते हुए बताया कि सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ कल यानि 25 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है. इस पोस्ट में फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया गया है. जिसमें सलमान इंटेंस लुक में दिखे.
View this post on Instagram
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी ‘सिकंदर’
सिकंदर की ओटीटी डेट अनाउंस करते हुए लिखा गया कि, ‘सुना है बहुत लोग सिकंदर का इंतज़ार कर रहे थे? सिकंदर आ गया है नेटफ्लिक्स पर राज करने. देखें, 25 मई को नेटफ्लिक्स पर..’ इस पोस्ट को देखकर एक्टर के फैंस खुशी से झूम उठे हैं.
30 मार्च को थिएटर्स में आई थी ‘सिकंदर’
बता दें कि ये फिल्म ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज़ हुई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 200 करोड़ रुपये कलेक्शन किया था. इसमें सलमान खान के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आई थी. जो फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं. वहीं अब एक्टर अपनी नई फिल्म की तैयारियां कर रहे हैं. इसके लिए वो लेह में कड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं. फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















