Suicide Disease से जूझ रहे थे सलमान खान, 14 साल पहले विदेश में कराई थी सर्जरी
Salman Khan Had Trigeminal Neuralgia: सलमान खान सालों पहले तक एक ऐसी बीमारी से जूझ रहे थे जिसकी वजह से दर्द से उनका बुरा हाल हो जाता था. एक्टर ने बताया था कि इस बीमारे में सुसाइड का बहुत डर रहता था.

Salman Khan Had Trigeminal Neuralgia: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में हैं. उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसमें 59 की उम्र में उनका गजब का एक्शन देखने को मिला. इस बीच आज हम आपको सलमान खान की उस बीमारी के बारे में बता रहे हैं जिससे वे सालों पहले तक जूझ रहे थे और तब दर्द से उनका बुरा हाल हो जाता था.
सलमान खान को ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नाम की बीमारी थी. सुपरस्टार ने फिल्म 'बॉडीगार्ड' की रिलीज से पहले 2011 में खुलासा किया कि था कि उन्हें ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया था और इसे ठीक करने के लिए उन्होंने अमेरिका में एक नर्व सर्जरी (Nerve Surgery) करवाई थी.

जब सलमान खान ने शेयर किया था बीमारी को लेकर एक्सपीरियंस
2017 में सलमान खान ने 'ट्यूबलाइट' के पहले गाने रेडियो के दुबई लॉन्च के दौरान मीडिया से अपनी इस बीमारी के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था- 'ये एक ऐसी बीमारी है जिसमें सुसाइड का डर सबसे ज्यादा है. इसमें बहुत दर्द होता है. मैंने इसे झेला है. इसलिए उस समय मुझे एहसास हुआ कि मुझे वाकई कड़ी मेहनत करनी होगी. चाहे आप कितने भी दर्द से गुजर रहे हों.'
क्या है ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया?
ये एक ऐसी बीमारी है जिसमें चेहरे पर बहुत चुभने वाला दर्द होता है. ये दर्द किसी इलेक्ट्रिक शॉक की तरह होता है. इस बीमारी को Suicide Disease भी कहा जाता है क्योंकि बहुत ज्यादा दर्द की वजह से इस बीमारी से जूझ रहे शख्स को खुदकुशी के ख्याल आने लगते हैं.
30 मार्च को रिलीज हो रही 'सिकंदर'
बता दें कि सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ईद के मौके पर 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. एआर मुर्गदास के डायरेक्शन वाली फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज और अंजिनी धवन अहम रोल में दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें: 'मेरा मुंह काला किया, पैरों में गिरकर माफी मंगवाई, हंसल मेहता का शिवसेना पर आरोप, कुणाल कामरा को किया सपोर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























