एक्सप्लोरर
हमेशा अभिनेत्री के रूप में पहचान पसंद करूंगी: शिल्पा शेट्टी

मुंबई: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का कहना है कि वह अपने प्रशंसकों के लिए अभिनेत्री बने रहना चाहती हैं, न कि कोई बड़ी उद्यमी. शिल्पा ने शुक्रवार को यहां एक ज्वेलरी ब्रैंड का उद्घाटन के मौके पर यह पूछे जाने पर कि अब वह एक व्यवसायी बन गई हैं. शिल्पा ने कहा, "मैं कोई बिजनेसवुमेन नहीं बनी हूं. मैं अपने जीवन में अलग-अलग चीजें करना पसंद करती हूं. कुछ उसमें सफल होती है और कुछ सफल नहीं होती है. लेकिन अपने प्रशंसकों के लिए मैं हमेशा अभिनेत्री बनी रहना चाहती हूं, क्योंकि मेरी पहचान फिल्मों से ही बनी है." शिल्पा डांस आधारित रियलिटी शो 'सुपर डांसर' में आजकल जज की भूमिका में हैं. उन्होंने कहा, "सफलता खुशी देती है. आजकल मैं सफलता का लुफ्त उठा रही हूं. मैं समझती हूं कि मैं केवल छोटी सी उत्प्रेरक हूं. असली स्टार तो डांसर्स हैं. उनमें प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है. मैं इस शो का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं." शिल्पा ने बताया कि उन्हें ज्वेलरी डिजाइन करना काफी पसंद है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL























