हमेशा अपना चेहरा छुपाए क्यों फिरते हैं Shilpa Shetty के पति Raj Kundra? खुद बताई सच्चाई
Raj Kundra On Hiding Face: पोर्नोग्रफी मामले में जमानत पर बाहर आने के बाद राज कुंद्रा हमेशा ही अपने चेहरा छुपाए नज़र आते हैं. अब उन्होंने ऐसा करने के पीछे की वजह बताई है.

Shilpa Shetty Husband Raj Kundra On Hiding Face: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के लिए साल 2021 कुछ ठीक नहीं रहा था. पोर्नोग्राफी मामले में नाम सामने आने के बाद कुंद्रा को 2 महीने जेल में गुजारने पड़े थे, जिसके बाद फिर वो जमानते पर रिहा हुए थे. जेल से बाहर आने के बाद वो हमेशा ही अपना चेहरा छुपाए नज़र आते हैं. वहीं अब उन्होंने बताया है कि वो ऐसा क्यों करते हैं?
राज कुंद्रा का नाम जब से पोर्नोग्राफी मामले से जुड़ा है, वो आए दिन ट्रोलर के निशाने पर बने रहते हैं. सोशल मीडिया पर लोग अक्सर ही उन्हें ट्रोल करते हैं. वहीं राज जब कभी भी कहीं स्पॉट होते हैं तो वो हर बार अपने चेहरे को अलग-अलग तरह के मास्क से ढके रहते हैं. यहां तक कि करवा चौथ पर भी छलनी से वो अपने चेहरे को छुपाते दिखे थे. हालांकि अब उन्होंने बता दिया है कि वो अपना चेहरा क्यों छुपाते हैं.
राज कुंद्रा क्यों छुपाते हैं अपना चेहरा?
अपने हेटर्स और ट्रोलर्स के लिए राज कुंद्रा ने हाल ही में एक ट्वीट किया और लिखा, “ट्रोलर्स धीरे-धीरे आप लोग कहां गायब हो रहे हैं, प्लीज मुझे मत छोड़िए.” उनके इस ट्वीट पर एक यूजर ने जवाब देते हुए लिखा, “अपना चेहरा बेनकाब करें और सच्चाई का सामना करें, अगर आपने कुछ अच्छा या बुरा किया है, तो उस पर बने रहने की हिम्मत रखें. आप जैसे हैं पब्लिक आपको स्वीकार करेगी.
Unhide your face and face the truth, if you have done something good or bad, have the guts to take a stand on it.
— ZAHID (@z2akhtar) October 18, 2022
The public will always accept you as you are.
राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने उस ट्वीटर यूजर को जवाब देते हुए अपना चेहरा छुपाने की वजह बताई है. राज ने लिखा, “मैं अपना चेहरा पब्लिक से नहीं छुपाता हूं. मैं मीडिया को अपना एक्सेस नहीं देना चाहता हूं. मीडिया ट्रायल के बाद मैं जिस परिस्थिती से गुजरा हूं, उसे समझना उतना भी मुश्किल नहीं है.”
I don’t hide my face from the public I don’t wish to give media access to me. Not too difficult to understand after the media trial I have been through. 🙏🧿 #RajAnswers https://t.co/Ef35qsmfGS
— Raj Kundra (@TheRajKundra) October 18, 2022
यह भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























