एक्सप्लोरर
'धड़क' को मिले ऑडियंस रिएक्श से खुश शशांक ने कहा- बंदूक से गोली चल चुकी है
फिल्मकार शशांक खेतान, जिनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'धड़क' शुक्रवार को रिलीज हो गई, उनका कहना है कि जिस तरह से उनकी फिल्म प्रदर्शन करने जा रही है उससे वह बेहद खुश हैं.

नई दिल्ली: फिल्मकार शशांक खेतान, जिनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'धड़क' शुक्रवार को रिलीज हो गई, उनका कहना है कि जिस तरह से उनकी फिल्म प्रदर्शन करने जा रही है उससे वह बेहद खुश हैं. खेतान ने यहां गुरुवार को 'धड़क' की विशेष स्क्रीनिंग के मौके पर मीडिया से बात की. फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान खेतान के चेहरे पर घबराहट की कोई झलक नहीं थी. जब उनसे उनकी भावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "फिल्म जिस तरह से अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है, उसे लेकर मैं शांत और संयत महसूस कर रहा हूं. मैं वास्तव में इससे खुश हूं."
उन्होंने कहा,"बंदूक से गोली चल चुकी है और अब कुछ भी हमारे हाथ में नहीं है, तो मैं बस दर्शकों की प्रतिक्रिया को जानने के लिए उत्साहित हूं. दुआ कर रहा हूं कि वे फिल्म को पसंद करें." Dhadak Movie Review: आपका दिल नहीं धड़का पाएगी 'धड़क' करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज निर्मित व शशांक खेतान निर्देशित 'धड़क' एक रोमांटिक फिल्म है. इसमें जाह्न्वी कपूर और ईशान खट्टर मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म 2016 में आई मराठी फिल्म 'सैराट' की रीमेक है.
उन्होंने कहा,"बंदूक से गोली चल चुकी है और अब कुछ भी हमारे हाथ में नहीं है, तो मैं बस दर्शकों की प्रतिक्रिया को जानने के लिए उत्साहित हूं. दुआ कर रहा हूं कि वे फिल्म को पसंद करें." Dhadak Movie Review: आपका दिल नहीं धड़का पाएगी 'धड़क' करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज निर्मित व शशांक खेतान निर्देशित 'धड़क' एक रोमांटिक फिल्म है. इसमें जाह्न्वी कपूर और ईशान खट्टर मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म 2016 में आई मराठी फिल्म 'सैराट' की रीमेक है. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























